कांकेर: जिले के कोड़ेकुर्सी थाना इलाके में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के प्लांट किए गए 3 किलो के प्रेशर कुकर बम को बरामद किया है. कोड़ेकुर्सी इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां बीएसएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर कुकर बम पर उनकी नजर पड़ी. बीएसएफ के जवानों ने सावधानी पूर्वक प्लांट किए गए बम को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.
कांकेर छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों मे से एक माना जाता है. इलाके में नक्सली सक्रिय हैं. सुरक्षाबल भी समय-समय पर बड़ी कार्रवाई करते हैं. हाल के दिनों में नक्सलियों की सक्रियता बढ़ी है. लिहाजा कांकेर में सुरक्षा जवान भी तेजी से कार्रवाई कर रहे हैं.
पढ़ें: दंतेवाड़ा: 2 महिला नक्सलियों का आत्मसमर्पण, एक लाख की इनामी भी शामिल
हाल के दिनों में हुई नक्सल गतिविधियों पर एक नजर
20 सितंबर: जवानों ने नक्ललियों के प्लांट किए गए 5 आईईडी को बरामद किया और मौके पर ही उसे ब्लॉस्ट कर निष्क्रिय कर दिया.
20 सितंबर: पखांजूर थाना से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर बैनर पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने दहशत का माहौल बनाया.
26 सितंबर: नक्सलियों ने कांकेर में IED ब्लास्ट किया. जिसमें एक जवान घायल हुआ.
28 सितंबर: कांकेर में BSF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई. जिसमें कोयलीबेड़ा से 6 नक्सली गिरफ्तार किए गए.