कांकेर: जिले के नक्सल मोर्चे पर तैनात बीएसएफ जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मामले की तफ्तीश कर रहे हैं. मामला रावघाट थाना क्षेत्र के सरगीपाल कैंप का है.
क्या है पूरा मामला? : एडिशनल एसपी खोमन सिन्हा ने बताया, "बीएसएफ वाहिनी का जवान वाल्मिकी सिन्हा 28 अक्टूबर को मोर्चा ड्यूटी पर तैनात था. तभी अचानक बैरक से गोली चलने की तेज आवाज आई. जिससे साथी जवान भाग कर मौके पर पहुंचे, तो वाल्मिकी सिन्हा जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था. साथी जवान जब तक कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई थी. मौके से सूचना मिलने पर बीएसएफ के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. हम मामले की जांच में जुटे हैं."
"जवान कैम्प में ड्यूटी पर तैनात था. ड्यूटी के दौरान उसने खुद को गोली मार ली. बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे है. मामले की जांच की जा रही है." - खोमन सिन्हा, एएसपी, कांकेर
गौरतलब हो कि इससे पहले कांकेर के ही हल्बा चौकी में मोर्चे पर तैनात बीसीएफ जवान ने अपने आप को गोली मार लिया था. आत्महत्या का खुलासा भी कांकेर पुलिस ने किया था. महिला मित्र के द्वारा ब्लेकमेलिंग के चलते जवान ने आत्महत्या की थी. यह पहला मामला नहीं है जब नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान ने आत्महत्या की है. इसके पहले भी कई जवान इस तरह से आत्मघाती कदम उठा चुके हैं.