कांकेर: नगर पंचायत फरसगांव में कांग्रेस को हराकर भाजपा ने परचम लहराया है. फरसगांव नगर पंचायत में भाजपा के वार्ड क्रमांक 09 अटल बिहारी वाजपई वार्ड के पार्षद गणेश दुग्गा अध्यक्ष बने. वहीं भाजपा से वार्ड क्रमांक 03 शिव मंदिर वार्ड के पार्षद गणेश जायसवाल को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है.
बता दें कि 'नगर पंचायत फरसगांव के बीआरसी भवन परिसर में नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें नगर पंचायत फरसगांव में नवनिर्वाचित पार्षदों को पीठासीन अधिकारी (एसडीएम) डीआर ठाकुर ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र की प्रकिया जारी हुई.
![ganesh dugga become president](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5622202_3x2_knk.jpg)
पढे़:अंतरराज्यीय तस्करों से 30 किलो गांजा जब्त
अध्यक्ष बने गणेश दुग्गा
भाजपा से गणेश दुग्गा और कांग्रेस से प्रहलाद कुंजाम अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी किया. वहीं उपाध्यक्ष के लिए भाजपा से गणेश जायसवाल और कांग्रेस से सरबजीत सिंह बदेशा ने आवेदन दिया. इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु भाजपा से गणेश दुग्गा ने 15 मतों से 08 वोट लेकर जीत हासिल की. वहीं भाजपा के गणेश जायसवाल ने 08 मतों के साथ उपाध्यक्ष चुने गए.