कांकेर: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में टिकट के एलान के बाद बगावत के सुर तेज हो गए हैं. पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले ने नामांकन फार्म खरीद कर भाजपा में हड़कंप मचा दिया है. इसी बीच अब भाजपा के जिलाध्यक्ष हलधर साहू का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि सुमित्रा मारकोले बगावत नहीं करेंगी.
भाजपा जिलाध्यक्ष हलधर साहू ने कहा कि सुमित्रा मारकोले भाजपा की एक अच्छी कार्यकर्ता हैं और वे पार्टी से बगावत नहीं करेंगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने टिकट का जो निर्णय लिया है वो सोच समझ कर लिया है. सुमित्रा मारकोले ने भले ही नामांकन फार्म खरीदा है लेकिन हम उनसे बात कर उन्हें मना लेंगे.
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मोहन मंडावी ने सुमित्रा मारकोले के उन्हें बाहरी कहने के सवाल पर कहा कि वो शुरू से कांकेर क्षेत्र के रहे हैं और उनका पैतृक निवास भी कांकेर है. मंडावी ने कहा कि वो पार्टी में 5 साल से मेहनत कर रहे थे, जिसके चलते पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है.
मोहन मंडावी ने कहा कि इसके पहले भी भाजपा में शिक्षकों को टिकट दिया गया है और उन्होंने 2013 में नौकरी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा के लिए काफी मेहनत की है, जिसके कारण उन्हें टिकट मिली है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को तो टिकट नहीं मिल सकता है.