कांकेर: छत्तीसगढ़ में इस साल 1 दिसंबर से धान खरीदी की तारीख तय की गई है. जिससे किसान नाराज बताये जा रहे हैं. किसानों की नाराजगी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ पूरे छत्तीसगढ़ में किसानों के मुद्दे को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
कांकेर के पंखाजूर में श्यामा प्रसाद स्टेडियम में धान खरीदी में हो रहे देरी के विरोध में बीजेपी ने धरना दिया. धरना प्रदर्शन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के साथ सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. स्टेडियम में प्रदर्शन के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
सुकमा: इधर, सुकमा में भी बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया. सुकमा में बीजेपी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकालते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
सूरजपुर: किसानों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने सूरजपुर में भी बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी ने सरकार पर किसानों से किए वादे को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जिसे के प्रतापपुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.