ETV Bharat / state

धान खरीदी के मुद्दे पर भूपेश सरकार के विरोध में बीजेपी का धरना-प्रदर्शन - BJP protest in sukma

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में इस साल धान खरीदी की तारीख बढ़ा दी है. जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. धान खरीदी की तारीख बढ़ाए जाने के विरोध में बीजेपी ने शुक्रवार को प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किया.

बीजेपी का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 8:01 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 8:35 AM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ में इस साल 1 दिसंबर से धान खरीदी की तारीख तय की गई है. जिससे किसान नाराज बताये जा रहे हैं. किसानों की नाराजगी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ पूरे छत्तीसगढ़ में किसानों के मुद्दे को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

बीजेपी का धरना प्रदर्शन

कांकेर के पंखाजूर में श्यामा प्रसाद स्टेडियम में धान खरीदी में हो रहे देरी के विरोध में बीजेपी ने धरना दिया. धरना प्रदर्शन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के साथ सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. स्टेडियम में प्रदर्शन के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

सुकमा: इधर, सुकमा में भी बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया. सुकमा में बीजेपी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकालते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

सूरजपुर: किसानों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने सूरजपुर में भी बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी ने सरकार पर किसानों से किए वादे को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जिसे के प्रतापपुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

कांकेर: छत्तीसगढ़ में इस साल 1 दिसंबर से धान खरीदी की तारीख तय की गई है. जिससे किसान नाराज बताये जा रहे हैं. किसानों की नाराजगी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ पूरे छत्तीसगढ़ में किसानों के मुद्दे को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

बीजेपी का धरना प्रदर्शन

कांकेर के पंखाजूर में श्यामा प्रसाद स्टेडियम में धान खरीदी में हो रहे देरी के विरोध में बीजेपी ने धरना दिया. धरना प्रदर्शन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के साथ सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. स्टेडियम में प्रदर्शन के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

सुकमा: इधर, सुकमा में भी बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया. सुकमा में बीजेपी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकालते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

सूरजपुर: किसानों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने सूरजपुर में भी बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी ने सरकार पर किसानों से किए वादे को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जिसे के प्रतापपुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

Intro:एंकर- भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रतापपुर द्वारा प्रदेश संगठन के निर्देश पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेश सरकार के वादाखिलाफी को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थानीय बस स्टैंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत ₹25 किलो की दर से धान खरीदी एवं जन घोषणा के कार्यों को पूरा करने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन तहसीलदार प्रतापपुर को सौंपा गया।
Body:संगठन द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापनConclusion:प्रतापपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देश पर प्रतापपुर मंडल में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों का धान ₹25 किलो खरीदने के बजाय ₹18:35 पैसे की दर से आदेश धान खरीदी केंद्रों तक भेजे जाने के विरोध में एवं कांग्रेश सरकार को विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा जारी किए गए जन घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए किसानों का धान ₹25 किलो खरीदने साथ ही 2 साल का बोनस बकाया भुगतान करने व प्रत्येक किसानों का कर्ज
माफ करने सहित सभी वादों को पूरा करने की मांग को लेकर स्थानीय बस स्टैंड प्रतापपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के नागरिकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लाल संतोष सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जो विधानसभा चुनाव में जन घोषणा पत्र के माध्यम से प्रदेश की जनता को झूठे सपने दिखा कर झूठे वादों के सहारे प्रदेश की सत्ता मैं आई है आज अपने वादों को पूरा करने से मुकर रही है विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश कांग्रेश द्वारा किसानों का धान ₹25 किलो खरीदने साथ में 2 साल का बोनस देने प्रत्येक किसान का कर्जा माफ करने महिला स्वयं सहायता समूहों का कर्जा माफ करने के साथ-साथ कई लोकलुभावन वादे किए और प्रदेश की जनता को धोखे में रखकर उनका बहुमूल्य वोट लेकर प्रदेश की सत्ता में काबिज हो गई और आज वादा पूरा करने समय नए नए बहाने बना रहे हैं। आज भारतीय जनता पार्टी 1 वर्ष बाद प्रदेश सरकार को उनके किए गए वादों को याद दिलाने के लिए एवं किसानों का धान ₹25 किलो की दर से खरीदने की मांग कर रही है। हम प्रदेश की जनता के हक के लिए सदैव प्रदेश की कांग्रेसी सरकार कि वादों को याद दिलाते रहेंगे और उसे पूरा कराएंगे। हमारा संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। जिसके बाद कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना सिंह एडवोकेट सुनील गुप्ता जनपद सदस्य प्रतिनिधि चंद्रदेव सिंह, अरविंद जायसवाल, थउला राम, शिवचरण नापित सहित युवा नेता नवीन जयसवाल सोनु सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जन घोषणा पत्र याद दिलाते हुए प्रदेश की जनता के हित में वादों को पूरा करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने किया एवं कार्यक्रम के उपरांत आभार प्रदर्शन पूर्व महामंत्री अंबिका जसवाल ने किया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमपाल अग्रवाल, सुरेश सिंघल, मीडिया प्रभारी अवधेश पांडे, सूर्यदेव जायसवाल, प्रफुल्ल गुप्ता, कृष्ण मुरारी शुक्ला, अरविंद जायसवाल,अजय जायसवाल, अशोक जायसवाल, मुकेश तायल, रत्नेश जायसवाल, विक्रम प्रताप सिंह, विजेंद्र कश्यप, राहुल तिवारी, श्रीमती लीलावली, श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता, नंदा यादव, फलेश्वर यादव, झरीराम, पुष्पेंद्र गुप्ता, हेमंत खैरवार, सीताराम, प्रेमचंद जायसवाल, चतुरगुण यादव, आशीष जायसवाल, राम सरण सहित क्षेत्र से आए कार्यकर्ता एवं नागरिक गण उपस्थित थे।

बाइट- आक्षय तिवारी मंडल अध्यक्ष प्रतापपुर
Last Updated : Nov 16, 2019, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.