कांकेर: जिला मुख्यालय से सटे नारा रेत खदान में शनिवार को संचालक और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. बीजेपी की महिला नेता पर जमकर हंगामा करने का आरोप लगा है. रेत खदान के कर्मचारी ने बीजेपी नेत्री पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
दरअसल रेत खदान का पूर्व में संचालन कर चुकी भाजपा नेत्री टिकेश्वरी सिन्हा ने वर्तमान में रेत खदान का संचालन कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरनेक औजला के कर्मचारियों के साथ नदी से रेत निकालने को लेकर विवाद किया.
पढ़ें: विधायक की पत्नी को टिकट मिलने पर बोले सिंहदेव, 'किसी पर रोक नहीं'
जानकारी के अनुसार टिकेश्वरी ने रोजी रोटी छीनने जैसे आरोप लगाते हुए काम कर रहे कर्मचारियों के काम में व्यवधान डाला उसके बाद हरनेक औजला सहित सभी को देख लेने की धमकी दी है.
मामले में हरनेक सिंह औजला और कर्मचारियों ने कोतवाली थाने में बीजेपी नेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.