ETV Bharat / state

बीजेपी ने कांग्रेस पर आदिवासियों के अपमान का लगाया आरोप - बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल

कांग्रेस ने आदिवासी समाज के बिकाऊ होने का आरोप लगाया है. जिस पर बीजेपी नेताओ का रिएक्शन सामने आया है. आदिवासी नेता केदार कश्यप ने कहा कि आदिवासी समाज न ही बिकाऊ है और न ही कांग्रेस का गुलाम. हमारा समाज बिरसा मुंडा, वीर नारायण का वंश है.

बीजेपी  नेता
बीजेपी नेता
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 8:07 PM IST

कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव का प्रचार थमने के बाद से सियासी आरोप प्रत्यारोप का दौर अब भी जारी है. कांग्रेस ने आदिवासी समाज के बिकाऊ होने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज और आदिवासी नेताओं ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता की. इस दौरान चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, सतीश लाटिया, संतोष पांडेय अन्य बीजेपी नेता शामिल थे.

आदिवासी नेता केदार कश्यप ने कहा कि "आदिवासी समाज न ही बिकाऊ है और न ही कांग्रेस का गुलाम. हमारा समाज बिरसा मुंडा, वीर नारायण का वंश है. कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए इस प्रकार के अपमान का बदला आदिवासी समाज इसी भानुप्रतापपुर के उपचुनाव में अवश्य रूप से लेगा."

कलेक्टर और एसपी पर कांग्रेस का प्रचार करने का आरोप: भानुप्रतापपुर उपचुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने तो सीधा जिले के कलेक्टर और एसपी के ऊपर आरोप लगाया कि वे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बन कर कार्य कर रहे हैं.हमने सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसमें ये नाम सुरेश कुमार मंडावी (सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जिला कांकेर), शरद ठाकुर ( सहायक अध्यापक भानुप्रतापपुर). इससे पहले भी हमारे कार्यकर्ताओं ने 8 सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस उपचुनाव में 15 अलग अलग स्थानों पर कांग्रेस द्वारा बांटी जा रही शराब की शिकायत भी दर्ज कराई है."

यह भी पढ़ें: कौशल्या मंदिर का नारियल लेने से कृषि मंत्री का इनकार, संविदाकर्मियों को कहा समय लेकर आना मंत्रालय

आदिवासी समाज को अपमानित करने काम करती है कांग्रेसी : बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को हमेशा से कांग्रेस सरकार ने बदनाम किया है. पहले इन्होंने आरक्षण छीना, बस्तर संभाग के लोगों की नौकरी छीनी, फिर आदिवासी नेता पर झूठा आरोप और अब आदिवासी समाज को चंद पैसों में बिकने वाला बताकर लगातार अपमानित कर रहे हैं.

रामविचार नेताम ने कहा कि "30 हजार प्रधानमंत्री आवास जो भानुप्रतापपुर क्षेत्र में बनाये जाने थे, उसको भूपेश बघेल ने रोक दिया. अब लोगों का विरोध न झेल पाने वाली सरकार आरक्षण पर विशेष सत्र बुलाकर नौटंकी कर रही है."

कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव का प्रचार थमने के बाद से सियासी आरोप प्रत्यारोप का दौर अब भी जारी है. कांग्रेस ने आदिवासी समाज के बिकाऊ होने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज और आदिवासी नेताओं ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता की. इस दौरान चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, सतीश लाटिया, संतोष पांडेय अन्य बीजेपी नेता शामिल थे.

आदिवासी नेता केदार कश्यप ने कहा कि "आदिवासी समाज न ही बिकाऊ है और न ही कांग्रेस का गुलाम. हमारा समाज बिरसा मुंडा, वीर नारायण का वंश है. कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए इस प्रकार के अपमान का बदला आदिवासी समाज इसी भानुप्रतापपुर के उपचुनाव में अवश्य रूप से लेगा."

कलेक्टर और एसपी पर कांग्रेस का प्रचार करने का आरोप: भानुप्रतापपुर उपचुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने तो सीधा जिले के कलेक्टर और एसपी के ऊपर आरोप लगाया कि वे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बन कर कार्य कर रहे हैं.हमने सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसमें ये नाम सुरेश कुमार मंडावी (सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जिला कांकेर), शरद ठाकुर ( सहायक अध्यापक भानुप्रतापपुर). इससे पहले भी हमारे कार्यकर्ताओं ने 8 सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस उपचुनाव में 15 अलग अलग स्थानों पर कांग्रेस द्वारा बांटी जा रही शराब की शिकायत भी दर्ज कराई है."

यह भी पढ़ें: कौशल्या मंदिर का नारियल लेने से कृषि मंत्री का इनकार, संविदाकर्मियों को कहा समय लेकर आना मंत्रालय

आदिवासी समाज को अपमानित करने काम करती है कांग्रेसी : बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को हमेशा से कांग्रेस सरकार ने बदनाम किया है. पहले इन्होंने आरक्षण छीना, बस्तर संभाग के लोगों की नौकरी छीनी, फिर आदिवासी नेता पर झूठा आरोप और अब आदिवासी समाज को चंद पैसों में बिकने वाला बताकर लगातार अपमानित कर रहे हैं.

रामविचार नेताम ने कहा कि "30 हजार प्रधानमंत्री आवास जो भानुप्रतापपुर क्षेत्र में बनाये जाने थे, उसको भूपेश बघेल ने रोक दिया. अब लोगों का विरोध न झेल पाने वाली सरकार आरक्षण पर विशेष सत्र बुलाकर नौटंकी कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.