कांकेर: अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई की स्कॉर्पियो और एक बाइक में देर रात भिड़त हो गई है, जिसमें बाइक सवार युवक की घटना स्थल में ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सड़क हादसा कांकेर कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाइवे नंदनमारा पुल के पास की है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के गौठानों में गोबर से तैयार हो रहा पेंट, जानिए कैसे ?
सड़क हादसा कैसे हुई: बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे नंदनमारा पुल के पास निजी काम से जा रहे अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य की गाड़ी से बाइक टक्कर हो गई. सदस्य की गाड़ी सड़क से उतर नीचे जा गिरी. वहीं बाइक सवार की जोरदार टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई. स्कार्पियो वाहन में अनुसूचित जनजाति के सदस्य नितिन पोटाई सहित गनमैन और ड्राइवर मौजूद थे. बाइक सवार अज्ञात बताया जा रहा है. गनमैन को मामूली चोट लगने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेजी से बढ़े सड़क हादसे: कांकेर में तेजी से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. साल 2019 में कुल 351 सड़क दुर्घटना में 173 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 400 लोग घायल हुए थे. कांकेर में साल 2020 में सड़क दुर्घटना के 320 मामले हुए. 2021 के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनवरी में 46 सड़क हादसे हुए थे. इनमें 19 की मौत और 64 लोग घायल हुए. वहीं फरवरी में सड़क हादसों में 19 लोगों की मौत हुई. जबकि 40 लोग घायल हुए थे.