ETV Bharat / state

Bhanupratappur byelection 2022 : किसे मिलेगा उपचुनाव का टिकट - Thakur Ram Kashyap

Bhanupratappur byelection 2022 भानुप्रतापपुर उपचुनाव कांग्रेस से 2 नामों को लेकर चर्चा चल रही है. जिसमें सावित्री मंडावी और ठाकुर राम कश्यप को लेकर विचार विमर्श चल रहा है. कांग्रेस से आदिवासी समाज की नाराजगी के कारण अब इस उपचुनाव में आदिवासी नेता ठाकुर राम कश्यप का नाम टिकट को लेकर आगे आ रहा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि कांग्रेस मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री को टिकट देकर सिंपैथी वोट लेना चाहती है या फिर नाराज आदिवासी समाज के बीच में से किसी नेता को उतारती है.

Bhanupratappur byelection 2022
किसे मिलेगा उपचुनाव का टिकट
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 3:01 PM IST

कांकेर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव (Bhanupratappur byelection 2022) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. 10 नंवबर से उप चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो जाएगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर गुरुवार निर्धारित की गई है.गौरतलब है कि अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीद्वार के नाम की घोषणा नही की है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस से 14 नामों में 2 नाम शीर्ष पर है.

किनके नाम है शीर्ष पर : जिसमें पहला नाम सावित्री मंडावी (Savitri Mandavi ) और दूसरा नाम ठाकुर राम कश्यप (Thakur Ram Kashyap) का है. सावित्री मंडावी स्वर्गीय मनोज मंडावी की पत्नी हैं. लेकिन उनके टिकिट मिलने से आदिवासी समाज को कांग्रेस साथ नही मिलेगा. ठाकुर राम कश्यप आदिवासी समाज में पकड़ रखते हैं. उनको पार्टी से टिकट देने पर आदिवासी समाज की नाराजगी दूर की जा सकती है. आपको बता दें कि मंगलवार को आदिवासी समाज ने उप चुनाव को लेकर हर गांव में प्रत्याशी उतारने की बात कही थी. समाज कांग्रेस के नेताओं को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी है.

किसे मिलेगा उपचुनाव का टिकट

कौन है ठाकुर राम कश्यप : ठाकुर राम कश्यप कांग्रेस पार्टी और आदिवासी समाज के कद्दावर नेता में से एक हैं. जिनकी कांग्रेस पार्टी के अलावा आदिवासी समाज में भी अच्छी पकड़ है. समाज का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही पार्टी में भी बड़े पदों पर रह चुके हैं. वर्तमान में ठाकुर राम कश्यप कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर है. जो कि पूर्व में सरपंच संघ के अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री भी रह चुके है. कांग्रेस पार्टी यदि ठाकुर राम कश्यप पर दाव खेलती है तो मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं सहित आदिवासी समाज को साधने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सर्व आदिवासी समाज भानुप्रतापपुर उपचुनाव में उतारेगा प्रत्याशी

कितने मतदान केंद्र : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) में 256 मतदान केंद्र हैं. जिनमें से 17 शहरी क्षेत्र में और 239 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। कुल 243 पोलिंग स्टेशन लोकेशन हैं, जिनमे से 15 शहरी क्षेत्र में एवं 228 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश अनुसार मतदान केंद्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या को 1500 तक रखा गया है. विधानसभा क्षेत्र में नक्सल दृष्टिकोण से 10 अतिसंवेदनशील, 47 संवेदनशील, 24 राजनैतिक संवेदनशील तथा 175 सामान्य मतदान केन्द्र हैं.

कांकेर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव (Bhanupratappur byelection 2022) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. 10 नंवबर से उप चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो जाएगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर गुरुवार निर्धारित की गई है.गौरतलब है कि अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीद्वार के नाम की घोषणा नही की है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस से 14 नामों में 2 नाम शीर्ष पर है.

किनके नाम है शीर्ष पर : जिसमें पहला नाम सावित्री मंडावी (Savitri Mandavi ) और दूसरा नाम ठाकुर राम कश्यप (Thakur Ram Kashyap) का है. सावित्री मंडावी स्वर्गीय मनोज मंडावी की पत्नी हैं. लेकिन उनके टिकिट मिलने से आदिवासी समाज को कांग्रेस साथ नही मिलेगा. ठाकुर राम कश्यप आदिवासी समाज में पकड़ रखते हैं. उनको पार्टी से टिकट देने पर आदिवासी समाज की नाराजगी दूर की जा सकती है. आपको बता दें कि मंगलवार को आदिवासी समाज ने उप चुनाव को लेकर हर गांव में प्रत्याशी उतारने की बात कही थी. समाज कांग्रेस के नेताओं को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी है.

किसे मिलेगा उपचुनाव का टिकट

कौन है ठाकुर राम कश्यप : ठाकुर राम कश्यप कांग्रेस पार्टी और आदिवासी समाज के कद्दावर नेता में से एक हैं. जिनकी कांग्रेस पार्टी के अलावा आदिवासी समाज में भी अच्छी पकड़ है. समाज का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही पार्टी में भी बड़े पदों पर रह चुके हैं. वर्तमान में ठाकुर राम कश्यप कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर है. जो कि पूर्व में सरपंच संघ के अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री भी रह चुके है. कांग्रेस पार्टी यदि ठाकुर राम कश्यप पर दाव खेलती है तो मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं सहित आदिवासी समाज को साधने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सर्व आदिवासी समाज भानुप्रतापपुर उपचुनाव में उतारेगा प्रत्याशी

कितने मतदान केंद्र : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) में 256 मतदान केंद्र हैं. जिनमें से 17 शहरी क्षेत्र में और 239 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। कुल 243 पोलिंग स्टेशन लोकेशन हैं, जिनमे से 15 शहरी क्षेत्र में एवं 228 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश अनुसार मतदान केंद्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या को 1500 तक रखा गया है. विधानसभा क्षेत्र में नक्सल दृष्टिकोण से 10 अतिसंवेदनशील, 47 संवेदनशील, 24 राजनैतिक संवेदनशील तथा 175 सामान्य मतदान केन्द्र हैं.

Last Updated : Nov 11, 2022, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.