कांकेर: Bhanupratappur Bye Election 2022 छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापुर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और कांग्रेस मीडिया सेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्रह्मानंद नेताम का नामांकन रद्द करने की मांग की है. Congress accuses BJP candidate Brahmanand Netam
बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर कांग्रेस ने लगाया रेप का आरोप: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी प्रत्यशी ब्रम्हानंद नेताम झारखंड में पॉक्सो एक्ट में दर्ज अपराध का अपराधी है. प्रकरण की विवेचना के दौरान उन्हें आरोपी बनाया गया है पूरे मामले में नाबालिग बच्ची से बलात्कार और उसे देह व्यापार में धकेलने की धाराएं लगी हैं.भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी घोषित किये गये ब्रम्हानंद नेताम झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक 15 साल की बच्ची के बलात्कार और देह व्यापार में धकेले जाने के मामले के अभियुक्तों में से एक हैं.Congress accuses BJP candidate Brahmanand Netam on rape case
कांग्रेस ने इस आधार पर लगाए आरोप
• इस संबंध में जिला जमशेदपुर के थाना टेल्को में अपराध क्रमांक 84 / 2019 धारा दिनांक 15.05.2019 धारा 366 ए, 376, 376 (3), 376 डी बी, 120 बी भादवि 4.6 पॉक्सो एक्ट एवं 4,5,6,7,9 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम दर्ज है.
• मामले में प्रारंभ में 05 आरोपियों के विरूद्ध नामजद अपराध दर्ज किया गया था जिनकी गिरफ्तारी हो चुकी है. विवेचना के दौरान 05 अन्य नामजद और 10-12 अन्य अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई जिन्हें आरोपी बनाया गया है.
• एफआईआर में दर्ज 05 नामजद आरोपियों के अलावा अन्वेषण में जिन 05 अन्य आरोपियों के नाम सामने आये थे पूर्व भाजपा विधायक ब्रम्हानंद नेताम उन्हीं में से एक हैं.
मोहन मरकाम ने ब्रह्मानंद नेताम पर लगाए गंभीर आरोप: मोहन मरकाम ने ब्रह्मानंद नेताम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस केस में 15 साल की पीड़िता ने अपने साथ यौन संबंध बनाने वाले सभी लोगों के नंबर डायरी में लिख थे और जिसने जब जब संबंध बनाया था, उस के नाम के सामने वो एक एक लकीर डाल देती थी. इस डायरी के विश्लेषण से कई नये तथ्यों का खुलासा मामले में हुआ था. जांच के दौरान पुलिस ने झारखंड के आरोपियों के अलावा छत्तीसगढ़ से संबंध रखने दिनेश कुमार महतो निवासी शदाणी दरबार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना मुजगहन जिला रायपुर, सुरेंद्र कुमार सिन्हा निवासी झगेनडीह थाना सांकरा जोंक जिला महासमुंद को भी मई 2019 में गिरफ्तार किया था. इनके विरूद्ध आरोप पत्र भी जुलाई 2019 में दाखिल किया गया था. प्रस्तुत चालान में छत्तीसगढ़ के ब्रम्हानंद नेताम निवासी चारामा जिला कांकेर पूर्व विधायक भानुप्रतापपुर सहित अन्य आरोपियों के नामों का उल्लेख है"
"शेष आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी, ब्रह्मानंद भी जेल जाने की कगार में": मोहन मरकाम ने कहा कि" झारखंड पुलिस द्वारा प्रमुख आरोपियों के सीडीआर विश्लेषण तथा पीड़िता के पास मौजूद फोन एवं डायरी के अलावा पीड़िता के बयानों के आधार पर अन्वेषण को आगे बढ़ाया और इस मामले का खुलासा हुआ. मामले में अब भी विवेचना जारी है. प्रकरण में कुल 05 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और झारखंड पुलिस अन्य आरोपियों की धरपकड़ करने के लिये अग्रिम कार्रवाई कर रही है"
"नामांकन पत्र में ब्रह्मानंद नेताम ने इस केस की जानकारी छिपाई": मोहन मरकाम ने कहा कि" भाजपा के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण और उसे देह व्यापार में धकेलने के मामले में आरोपी बनाया गया. इसका कोई उल्लेख नेताम ने अपने नाम निर्देशन पत्र में नहीं किया है. माताओं और बहनों की रक्षा की दुहाई देने वाली भाजपा ने एक ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जो कमजोर वर्ग की एक नाबालिग बच्ची से बलात्कार और उसे देह व्यापार में धकेलने का आरोपी है. ब्रह्मानंद नेताम जैसा आरोपी आखिर किस मुंह से खुले घूम रहा है ? ब्रह्मानंद नेताम के कृत्य से पूरे छत्तीसगढ़ का मुंह शर्म से झुक गया है. छत्तीसगढ़ महतारी भी आज अपने ऐसे कपूत के कुकर्म पर आंसू बहा रही होगी.अब ये भानुप्रतापपुर की माताओं बहनों को तय करना है कि उन्हें एक बलात्कारी और बच्चों के यौन शोषक प्रत्याशी को कैसी सजा देनी है".
बीजेपी जल्द देगी इसका जवाब- ब्रह्मानंद नेताम: इस पूरे मामले में भाजापा प्रत्यशी ब्रह्मानंद नेताम से संपर्क किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी भी जवाब देगी.