ETV Bharat / state

Bhanupratappur by election भानुप्रतापपुर में प्रचार का आज आखिरी दिन, जुटेंगे दिग्गज

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है. लिहाजा आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता चुनाव से पहले आज आखिरी बार रैली कर अपने अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.

Bhanupratappur by election
भानुप्रतापपुर उपचुनाव
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 9:30 AM IST

कांकेर: भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार पूरे शबाब पर है. शनिवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. दोपहर 3 बजे के बाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी शोर थम जायेगा. माइक से प्रचार बंद होने के बाद प्रत्याशी और पार्टी के नेता डोर टु डोर प्रचार करेंगे. निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार चुनाव के दो दिन पहले ही माइक से प्रचार बंद कर दिया जाता है. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को चुनाव होगा. 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

चुनाव करीब आते ही भाजपा कांग्रेस के अलावा सर्व आदिवासी समाज के समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी. भाजपा कांग्रेस के नेता धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. प्रचार के दौरान जहां नेता अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं तो वहीं एक दूसरे पर आरोपों की बौछार भी कर रहे हैं.

सीएम भूपेश आज दो सभा करेंगे: प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के लिए वोट की अपील करेंगे. मुख्यमंत्री भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 स्थानों पर आमसभा को संबोधित करेंगे. रायपुर से सुबह 11.15 बजे सीएम भानुप्रतापपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12.00 बजे से कोरर हाई स्कूल मैदान में पहली आमसभा होगी. इसके बाद सीएम दोपहर 1.30 बजे ग्राम लखनपुरी तहसील चारामा पहुचेंगे. दोपहर 1.35 बजे से हाई स्कूल मैदान कानापोड़ में आम सभा को सीएम संबोधित करेंगे. दो आम सभा में शामिल होने के बाद सीएम दोपहर 3.10 बजे रायपुर लौटेंगे.

अरविंद नेताम जीवनभर खाते रहे मलाई,इसलिए बस्तर ऐसा : सीएम भूपेश बघेल

भाजपा तीन सभा कर मांगेगी वोट: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भानुप्रतापपुर में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. पहली सभा टहकापार में होगी. इसके लखनपुरी और भीरा गांव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे.

पार्टी के नेताओं को छोड़ना होगा विधानसभा क्षेत्र: उपचुनाव के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ होते ही भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में जमावड़ा लगा है. सरकारी रेस्ट हाऊसों के अलावा हॉटल लॉज नेताओं से भरे पड़े हैं. इसके अलावा कस्बों व गांवों में निजी घरों को भी नेताओं के ठहरने किराये पर लिया गया है. चुनावी शोर थमते ही नेताओं को विधानसभा क्षेत्र को छोड़ना होगा.

कांकेर: भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार पूरे शबाब पर है. शनिवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. दोपहर 3 बजे के बाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी शोर थम जायेगा. माइक से प्रचार बंद होने के बाद प्रत्याशी और पार्टी के नेता डोर टु डोर प्रचार करेंगे. निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार चुनाव के दो दिन पहले ही माइक से प्रचार बंद कर दिया जाता है. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को चुनाव होगा. 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

चुनाव करीब आते ही भाजपा कांग्रेस के अलावा सर्व आदिवासी समाज के समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी. भाजपा कांग्रेस के नेता धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. प्रचार के दौरान जहां नेता अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं तो वहीं एक दूसरे पर आरोपों की बौछार भी कर रहे हैं.

सीएम भूपेश आज दो सभा करेंगे: प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के लिए वोट की अपील करेंगे. मुख्यमंत्री भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 स्थानों पर आमसभा को संबोधित करेंगे. रायपुर से सुबह 11.15 बजे सीएम भानुप्रतापपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12.00 बजे से कोरर हाई स्कूल मैदान में पहली आमसभा होगी. इसके बाद सीएम दोपहर 1.30 बजे ग्राम लखनपुरी तहसील चारामा पहुचेंगे. दोपहर 1.35 बजे से हाई स्कूल मैदान कानापोड़ में आम सभा को सीएम संबोधित करेंगे. दो आम सभा में शामिल होने के बाद सीएम दोपहर 3.10 बजे रायपुर लौटेंगे.

अरविंद नेताम जीवनभर खाते रहे मलाई,इसलिए बस्तर ऐसा : सीएम भूपेश बघेल

भाजपा तीन सभा कर मांगेगी वोट: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भानुप्रतापपुर में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. पहली सभा टहकापार में होगी. इसके लखनपुरी और भीरा गांव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे.

पार्टी के नेताओं को छोड़ना होगा विधानसभा क्षेत्र: उपचुनाव के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ होते ही भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में जमावड़ा लगा है. सरकारी रेस्ट हाऊसों के अलावा हॉटल लॉज नेताओं से भरे पड़े हैं. इसके अलावा कस्बों व गांवों में निजी घरों को भी नेताओं के ठहरने किराये पर लिया गया है. चुनावी शोर थमते ही नेताओं को विधानसभा क्षेत्र को छोड़ना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.