ETV Bharat / state

देखिए VIDEO: कैसे गेट पर चढ़ जा रहा है भालू ? - Bear entered Kanker

कांकेर शहर हो या गांव सभी जगह लोग जंगली जानवरों के आतंक (Wild Animal Terror) से परेशान हैं. शाम नगर के कृषि उपज मंडी परिसर (Agricultural Produce Market Complex) में भी एक भालू (Bear) घुस आया. जहां देवी दुर्गा का एक पांडाल था. भालू के घुस आने से नगर के लोग काफी देर तक दहशत में रहे. एक ओर जहां लोगों पर भालुओं द्वारा हमले की घटना बढ़ी है तो दूसरी ओर भालू और तेंदुए जैसे वन्य जीव भोजन की तलाश में बस्ती तक पहुंच रहे हैं जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है.

bear
भालू
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 8:37 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 8:47 PM IST

कांकेर: शहर हो या गांव, सभी जगह लोग जंगली जानवरों के आतंक (Wild Animal Terror) से परेशान हैं. शाम नगर के कृषि उपज मंडी परिसर (Agricultural Produce Market Complex) में भी एक भालू (Bear) घुस आया. जहां देवी दुर्गा का एक पांडाल था. भालू के घुस आने से नगर के लोग काफी देर तक दहशत में रहे. एक ओर जहां लोगों पर भालुओं द्वारा हमले की घटना बढ़ी है तो दूसरी ओर भालू और तेंदुए जैसे वन्य जीव भोजन की तलाश में बस्ती तक पहुंच रहे हैं, जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है.

कैसे गेट पर चढ़ जा रहा भालू ?

कांकेर: शहर हो या गांव, सभी जगह लोग जंगली जानवरों के आतंक (Wild Animal Terror) से परेशान हैं. शाम नगर के कृषि उपज मंडी परिसर (Agricultural Produce Market Complex) में भी एक भालू (Bear) घुस आया. जहां देवी दुर्गा का एक पांडाल था. भालू के घुस आने से नगर के लोग काफी देर तक दहशत में रहे. एक ओर जहां लोगों पर भालुओं द्वारा हमले की घटना बढ़ी है तो दूसरी ओर भालू और तेंदुए जैसे वन्य जीव भोजन की तलाश में बस्ती तक पहुंच रहे हैं, जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है.

कैसे गेट पर चढ़ जा रहा भालू ?
Last Updated : Oct 10, 2021, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.