कांकेर: शहर हो या गांव, सभी जगह लोग जंगली जानवरों के आतंक (Wild Animal Terror) से परेशान हैं. शाम नगर के कृषि उपज मंडी परिसर (Agricultural Produce Market Complex) में भी एक भालू (Bear) घुस आया. जहां देवी दुर्गा का एक पांडाल था. भालू के घुस आने से नगर के लोग काफी देर तक दहशत में रहे. एक ओर जहां लोगों पर भालुओं द्वारा हमले की घटना बढ़ी है तो दूसरी ओर भालू और तेंदुए जैसे वन्य जीव भोजन की तलाश में बस्ती तक पहुंच रहे हैं, जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है.
देखिए VIDEO: कैसे गेट पर चढ़ जा रहा है भालू ? - Bear entered Kanker
कांकेर शहर हो या गांव सभी जगह लोग जंगली जानवरों के आतंक (Wild Animal Terror) से परेशान हैं. शाम नगर के कृषि उपज मंडी परिसर (Agricultural Produce Market Complex) में भी एक भालू (Bear) घुस आया. जहां देवी दुर्गा का एक पांडाल था. भालू के घुस आने से नगर के लोग काफी देर तक दहशत में रहे. एक ओर जहां लोगों पर भालुओं द्वारा हमले की घटना बढ़ी है तो दूसरी ओर भालू और तेंदुए जैसे वन्य जीव भोजन की तलाश में बस्ती तक पहुंच रहे हैं जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है.
कांकेर: शहर हो या गांव, सभी जगह लोग जंगली जानवरों के आतंक (Wild Animal Terror) से परेशान हैं. शाम नगर के कृषि उपज मंडी परिसर (Agricultural Produce Market Complex) में भी एक भालू (Bear) घुस आया. जहां देवी दुर्गा का एक पांडाल था. भालू के घुस आने से नगर के लोग काफी देर तक दहशत में रहे. एक ओर जहां लोगों पर भालुओं द्वारा हमले की घटना बढ़ी है तो दूसरी ओर भालू और तेंदुए जैसे वन्य जीव भोजन की तलाश में बस्ती तक पहुंच रहे हैं, जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है.