ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम, 5 किलो का IED डिफ्यूज

पंचायत चुनाव के मद्देनजर नक्सलियों ने 5 किलो का IED प्लांट किया था, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है.

BDS team  Inactive ied at kanker
5 किलो IED बरामद
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 6:30 PM IST

कांकेर : जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों की नापाक साजिश को नाकाम किया है. जवानों ने नक्सलियों की ओर से लगाए गए 5 किलो के IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.

जवानों ने निष्क्रिय किया ied
जवानों ने निष्क्रिय किया ied

दरअसल, पंचायत चुनाव के मद्देनजर आमाबेड़ा थाने से जवानों की एक टीम सर्चिंग पर निकली थी. जवानों को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने चिचगांव और फुफगांव के बीच IED को प्लांट किया है. इसके बाद जवानों ने उस इलाके में सर्च अभियान चलाकर 5 किलो के IED को बरामद किया. इसके बाद बीडीएस की टीम ने मौके पर ही उसे निष्क्रिय कर दिया.

पढ़ें : ये है छत्तीसगढ़ का क्राइम फ्री गांव, 100 सालों में दर्ज नहीं हुआ एक भी अपराध

बता दें कि यहां 3 फरवरी को पंचायत चुनाव होने हैं. ऐसे में नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है. साथ ही नक्सली लगातार पर्चे फेंककर और IED प्लांट कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं पुलिस की ओर से चलाए जा रहे सर्च अभियान के जरिए नक्सलियों को बैकफुट पर रखने प्रयास किया जा रहा है.

कांकेर : जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों की नापाक साजिश को नाकाम किया है. जवानों ने नक्सलियों की ओर से लगाए गए 5 किलो के IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.

जवानों ने निष्क्रिय किया ied
जवानों ने निष्क्रिय किया ied

दरअसल, पंचायत चुनाव के मद्देनजर आमाबेड़ा थाने से जवानों की एक टीम सर्चिंग पर निकली थी. जवानों को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने चिचगांव और फुफगांव के बीच IED को प्लांट किया है. इसके बाद जवानों ने उस इलाके में सर्च अभियान चलाकर 5 किलो के IED को बरामद किया. इसके बाद बीडीएस की टीम ने मौके पर ही उसे निष्क्रिय कर दिया.

पढ़ें : ये है छत्तीसगढ़ का क्राइम फ्री गांव, 100 सालों में दर्ज नहीं हुआ एक भी अपराध

बता दें कि यहां 3 फरवरी को पंचायत चुनाव होने हैं. ऐसे में नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है. साथ ही नक्सली लगातार पर्चे फेंककर और IED प्लांट कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं पुलिस की ओर से चलाए जा रहे सर्च अभियान के जरिए नक्सलियों को बैकफुट पर रखने प्रयास किया जा रहा है.

Intro:कांकेर- जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में जवानो ने एक बार फिर नक्सलियो की साजिश को नाकाम कर दिया है, नक्सलियो के द्वारा जवानो को नुकसान पहुचाने की नीयत से लगाई गई 5 किलो की आइईडी बम को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया हैBody:पंचायत चुनाव के मद्देनजर आमाबेड़ा थाना से जवानो की टीम सर्चिंग पर रवाना हुए थे, जवानो को सूचना मिली थी कि नक्सलियो ने चिचगांव और फुफगांव के बीच आइईडी प्लांट कर रखी है, जिसके बाद जवानो ने इलाके में सर्च अभियान चला कर 5 किलो की आइईडी बरामद की , जिसे बीडीएस की टीम ने मौके पर ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है, बता दे कि इलाके में 3 फरवरी को पंचायत चुनाव होने है और नक्सलियो ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान किया हुआ है,Conclusion:नक्सली लगातार पर्चे फेक और आइईडी प्लांट कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे है । वही पुलिस के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाकर नक्सलियों को बैकफुट में रखने प्रयास किया जा रहा है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.