कांकेर : जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों की नापाक साजिश को नाकाम किया है. जवानों ने नक्सलियों की ओर से लगाए गए 5 किलो के IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.
दरअसल, पंचायत चुनाव के मद्देनजर आमाबेड़ा थाने से जवानों की एक टीम सर्चिंग पर निकली थी. जवानों को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने चिचगांव और फुफगांव के बीच IED को प्लांट किया है. इसके बाद जवानों ने उस इलाके में सर्च अभियान चलाकर 5 किलो के IED को बरामद किया. इसके बाद बीडीएस की टीम ने मौके पर ही उसे निष्क्रिय कर दिया.
पढ़ें : ये है छत्तीसगढ़ का क्राइम फ्री गांव, 100 सालों में दर्ज नहीं हुआ एक भी अपराध
बता दें कि यहां 3 फरवरी को पंचायत चुनाव होने हैं. ऐसे में नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है. साथ ही नक्सली लगातार पर्चे फेंककर और IED प्लांट कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं पुलिस की ओर से चलाए जा रहे सर्च अभियान के जरिए नक्सलियों को बैकफुट पर रखने प्रयास किया जा रहा है.