ETV Bharat / state

Rape On Pretext Of Marriage: शादी का झांसा देकर सहायक बैंक प्रबंधक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार - कांकेर पुलिस

कांकेर पुलिस ने दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने के मामले में एक निजी बैंक के सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रबंधक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. कांकेर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बैंक सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Rape on pretext of marriage
असिस्टेंट बैंक मैनेजर रेप के आरोप में गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 4:22 PM IST

असिस्टेंट बैंक मैनेजर रेप के आरोप में गिरफ्तार

कांकेर: कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि "थान क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई. एक निजी बैंक के सहायक प्रबंधक ने उसे शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और विडियो बनाया है. मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है."

यह है पूरा मामला: पुलिस ने बताया कि "आरोपी सहायक प्रबंधक ने पहले तो पीडि़ता को शादी का झांसा दिया. फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस बीच आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया. जिसे ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म करता रहा. आरोपी की इस हरकत से परेशान पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है."


मुंहबोले भाई ने नाबालिग बहन का किया था रेप: 23 जनवरी 2023 को अंतागढ़ थाना में मुंहबोले भाई ने नाबालिग बहन से रेप का मामला सामने आया था. जिस बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वादा लिया था. उसी भाई ने उसका रेप किया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग गर्भवती हो गई, नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

NSUI प्रदेश महासचिव पर भी लगा था रेप का आरोप: तीन महीने पहले छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन को कांकेर की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. रुहाब ने एक छात्रा का रेप करने का आरोप था. कोतवाली थाने में आकर लड़की ने पुलिस को बताया कि रुहाब ने उसके साथ गलत हरकत की है. फौरन इस मामले में एक्शन लेते हुए रुहाब को गिरफ्तार कर लिया गया था.


यह भी पढ़ें: kanker crime news: कांकेर में मजदूर को मेहनताना के बदले मिली मार, पुलिस में शिकायत दर्ज

अपराध में आई कुछ कमी: बलात्कार के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2021 में 95 प्रकरण और 2022 में 63 प्रकरण दर्ज किया किया गया है. पिछले साल की तुलना में कमी आयी है. दर्ज 63 प्रकरण का निराकरण किया गया है.

असिस्टेंट बैंक मैनेजर रेप के आरोप में गिरफ्तार

कांकेर: कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि "थान क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई. एक निजी बैंक के सहायक प्रबंधक ने उसे शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और विडियो बनाया है. मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है."

यह है पूरा मामला: पुलिस ने बताया कि "आरोपी सहायक प्रबंधक ने पहले तो पीडि़ता को शादी का झांसा दिया. फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस बीच आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया. जिसे ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म करता रहा. आरोपी की इस हरकत से परेशान पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है."


मुंहबोले भाई ने नाबालिग बहन का किया था रेप: 23 जनवरी 2023 को अंतागढ़ थाना में मुंहबोले भाई ने नाबालिग बहन से रेप का मामला सामने आया था. जिस बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वादा लिया था. उसी भाई ने उसका रेप किया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग गर्भवती हो गई, नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

NSUI प्रदेश महासचिव पर भी लगा था रेप का आरोप: तीन महीने पहले छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन को कांकेर की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. रुहाब ने एक छात्रा का रेप करने का आरोप था. कोतवाली थाने में आकर लड़की ने पुलिस को बताया कि रुहाब ने उसके साथ गलत हरकत की है. फौरन इस मामले में एक्शन लेते हुए रुहाब को गिरफ्तार कर लिया गया था.


यह भी पढ़ें: kanker crime news: कांकेर में मजदूर को मेहनताना के बदले मिली मार, पुलिस में शिकायत दर्ज

अपराध में आई कुछ कमी: बलात्कार के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2021 में 95 प्रकरण और 2022 में 63 प्रकरण दर्ज किया किया गया है. पिछले साल की तुलना में कमी आयी है. दर्ज 63 प्रकरण का निराकरण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.