कांकेर: कांकेर में पंचायत द्वारा आबंटित जगहों पर बनाए गए घरों को तोड़ने का आरोप गांव के दबंगों पर लगा है. दबंगों ने जेसीबी की मदद से घर को तोड़ा है. पीड़ित परिवार न्याय मांगने कलेक्ट्रेट पहुंचा. कलेक्ट्रेट पहुंच परिवार ने घटना की जानकारी एसडीएम को दी है.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कांकेर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूरी पर स्थित कोकानपुर गांव के मावलीपारा का है. यहां पंचायत की अनुमति के बाद कुछ ग्रामीणों ने कोकानपुर के मावलीपारा में पंचायत द्वारा चिन्हांकित जगहों पर घर बनाया था. ये घर बनाना ग्रामीणों के लिए महंगा पड़ गया. गांव के कुछ दबंग गुरुवार देर शाम अचानक पहुंचे और जेसीबी से उनका घर बाड़ी व बाउंड्रीवाल तोड़ दिया. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में खौफ है.
पिछले 20-25 साल से हम यहां रह रहे हैं. बाड़ी को गांव के कुछ दबंगों ने जेसीबी से तोड़ दिया. इतना ही नहीं दस दिनों के भीतर बाड़ी को हटाने की धमकी दी है. विरोध करने पर गांव से भगा देने की बात कह रहे हैं. तोड़फोड़ के पहले ग्राम पंचायत की ओर से किसी को कोई सूचना नहीं दी गई थी. -ग्रामीण
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण: इस वाकये के बाद खौफजदा ग्रामीण आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां एसडीएम को इस पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने दबंगों पर आरोप लगाया है कि, एक ओर केंद्र सरकार और राज्य सरकार बेघर लोगों को पक्का मकान देने की योजना बना रही है. तो वहीं दूसरी ओर गांव के कुछ दबंग अपनी दबंगई दिखाते हुए गरीब लोगों के घरों को तोड़ रहे हैं.
यदि बिना किसी सूचना व आदेश के घरों पर तोड़ फोड़ की गई है, तो दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगा. -एसडीएम, कांकेर
पैसा न देने पर की तोड़फोड़: मावलीपारा में कुछ ग्रामीणों को पंचायत प्रस्ताव के बाद घर बनाने की अनुमति दे दी गई थी. इसका पंचायत ने टैक्स भी लिया. इसके बाद भी कुछ लोग बार-बार पैसों की मांग करने आ जाते थे. पैसा न देने पर दबंगों ने 5-6 घरों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया. किसी का मकान तोड़ा गया, तो किसी के मकान का बाउंड्रीवॉल तोड़ दिया गया. किसी का बाथरूम तो किसी के पेड़ों को नष्ट कर दिया गया. इस दौरान ग्रामीण दबंगों से मिन्नतें करते रहे. हालाकि दबंग नहीं रुके और घर को तोड़ दिया.