ETV Bharat / state

Two Brother Arrested :अंतागढ़ पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, पुरानी रंजिश में चचेरे भाइयों ने की थी हत्या - अमर सिदार

Two Brother Arrested कांकेर के अंतागढ़ में हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी आपस में चचेरे भाई हैं, जिन्होंने पुरानी रंजिश के कारण हत्या जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया है.

Antagarh police revealed blind murder
पुरानी रंजिश में चचेरे भाईयों ने की थी हत्या
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 10:04 PM IST

कांकेर : अंतागढ़ पुलिस ने हत्या के आरोप में दो चचेरे भाईयों को गिरफ्तार किया है. दोनों भाईयों ने डोंगरीपारा पोड़गांव में किसान महेश मातलाम की खेत में गला घोंटकर हत्या की थी. हत्या करने के बाद दोनों ही आरोपी मौके से भाग गए थे. लेकिन पुलिस की जांच में आरोपी पकड़े गए. जिसके बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है.

आरोपियों ने कबूला जुर्म :अंतागढ़ एसडीओपी अमर सिदार के मुताबिक अंतागढ़ थाना क्षेत्र के पोडगांव डोंगरीपारा में किसान महेश मातलाम का शव खेत में मिला था. शव में चोट के निशान थे. गले और सीने में खरोंच के निशान पाए गए. परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जांच के बाद पुलिस ने दो चचेरे भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

मुखबिरों से सूचना मिली कि चचेरे भाइयों के साथ मृतक की अनबन थी. चचेरे भाइयों से गहनता से पूछताछ की गई. जिसके बाद भाईयों ने परिवारिक जमीन लड़ाई की बात को लेकर हत्या करना स्वीकारा. इस मामले में दो आरोपी चमार सिंह मतलाम और गोकुल मतलाम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. -अमर सिदार, एसडीओपी

Rape Of Minor Girl Student: पोटाकेबिन की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले की जांच करने पहुंची प्रशासन और बीजेपी की टीम
मलेरिया से एक छात्र की मौत, पोटाकेबिन प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
पोटाकेबिन के दो छात्र 13 दिन से लापता, परिजन परेशान, अधीक्षक निलंबित

कैसे की हत्या : पूरा मामला पुरानी रंजिश की देन है. आरोपियों को पता था कि खेत लाडी में महेश मतलाम अकेला सोता है. 27 तारीख की रात को दोनों चचेरे भाई खेत में पहुंचे.इस दौरान महेश गहरी नींद में सो रहा था.जब दोनों को मौका मिला तो दोनों महेश के पास गए और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.सुबह जब महेश घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे देखने खेत गए.जहां उसका शव पड़ा था.वहीं मच्छरदानी में खून लगा था.जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी.

कांकेर : अंतागढ़ पुलिस ने हत्या के आरोप में दो चचेरे भाईयों को गिरफ्तार किया है. दोनों भाईयों ने डोंगरीपारा पोड़गांव में किसान महेश मातलाम की खेत में गला घोंटकर हत्या की थी. हत्या करने के बाद दोनों ही आरोपी मौके से भाग गए थे. लेकिन पुलिस की जांच में आरोपी पकड़े गए. जिसके बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है.

आरोपियों ने कबूला जुर्म :अंतागढ़ एसडीओपी अमर सिदार के मुताबिक अंतागढ़ थाना क्षेत्र के पोडगांव डोंगरीपारा में किसान महेश मातलाम का शव खेत में मिला था. शव में चोट के निशान थे. गले और सीने में खरोंच के निशान पाए गए. परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जांच के बाद पुलिस ने दो चचेरे भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

मुखबिरों से सूचना मिली कि चचेरे भाइयों के साथ मृतक की अनबन थी. चचेरे भाइयों से गहनता से पूछताछ की गई. जिसके बाद भाईयों ने परिवारिक जमीन लड़ाई की बात को लेकर हत्या करना स्वीकारा. इस मामले में दो आरोपी चमार सिंह मतलाम और गोकुल मतलाम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. -अमर सिदार, एसडीओपी

Rape Of Minor Girl Student: पोटाकेबिन की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले की जांच करने पहुंची प्रशासन और बीजेपी की टीम
मलेरिया से एक छात्र की मौत, पोटाकेबिन प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
पोटाकेबिन के दो छात्र 13 दिन से लापता, परिजन परेशान, अधीक्षक निलंबित

कैसे की हत्या : पूरा मामला पुरानी रंजिश की देन है. आरोपियों को पता था कि खेत लाडी में महेश मतलाम अकेला सोता है. 27 तारीख की रात को दोनों चचेरे भाई खेत में पहुंचे.इस दौरान महेश गहरी नींद में सो रहा था.जब दोनों को मौका मिला तो दोनों महेश के पास गए और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.सुबह जब महेश घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे देखने खेत गए.जहां उसका शव पड़ा था.वहीं मच्छरदानी में खून लगा था.जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.