कांकेर : अंतागढ़ पुलिस ने हत्या के आरोप में दो चचेरे भाईयों को गिरफ्तार किया है. दोनों भाईयों ने डोंगरीपारा पोड़गांव में किसान महेश मातलाम की खेत में गला घोंटकर हत्या की थी. हत्या करने के बाद दोनों ही आरोपी मौके से भाग गए थे. लेकिन पुलिस की जांच में आरोपी पकड़े गए. जिसके बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है.
आरोपियों ने कबूला जुर्म :अंतागढ़ एसडीओपी अमर सिदार के मुताबिक अंतागढ़ थाना क्षेत्र के पोडगांव डोंगरीपारा में किसान महेश मातलाम का शव खेत में मिला था. शव में चोट के निशान थे. गले और सीने में खरोंच के निशान पाए गए. परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जांच के बाद पुलिस ने दो चचेरे भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
मुखबिरों से सूचना मिली कि चचेरे भाइयों के साथ मृतक की अनबन थी. चचेरे भाइयों से गहनता से पूछताछ की गई. जिसके बाद भाईयों ने परिवारिक जमीन लड़ाई की बात को लेकर हत्या करना स्वीकारा. इस मामले में दो आरोपी चमार सिंह मतलाम और गोकुल मतलाम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. -अमर सिदार, एसडीओपी
कैसे की हत्या : पूरा मामला पुरानी रंजिश की देन है. आरोपियों को पता था कि खेत लाडी में महेश मतलाम अकेला सोता है. 27 तारीख की रात को दोनों चचेरे भाई खेत में पहुंचे.इस दौरान महेश गहरी नींद में सो रहा था.जब दोनों को मौका मिला तो दोनों महेश के पास गए और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.सुबह जब महेश घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे देखने खेत गए.जहां उसका शव पड़ा था.वहीं मच्छरदानी में खून लगा था.जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी.