कांकेर : रायपुर के एक निजी होटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैठक आयोजित कर फिजूलखर्च करने के मामले में जोगी कांग्रेस ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इसे शर्मनाक बताया है.
ETV भारत से बात करते हुए अमित जोगी ने कहा कि, 'स्वास्थ्य मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में 100 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज को मेडिकल काउंसिल ने जीरो ईयर घोषित कर दिया है, इसी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल 407 नवजातों का जान चली गई, इससे ज्यादा शर्मनाक बात नहीं हो सकती है'.
अस्पताल नहीं मौत की फैक्ट्रियां
इसके साथ ही जोगी ने कहा कि, 'प्रदेश में 5 महीने में मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत वृद्धि हुई है तो वहीं सरकारी अस्पताल में मृत्युदर में 256 परसेंट वृद्ध हुई है मतलब ये अस्पताल नहीं मौत की फैक्ट्रियां चल रही हैं, ऐसी स्थिति में कुछ तो शर्म होनी चाहिए और पांच सितारा होटल में स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में 1500 रुपए प्रति प्लेट का खाना खाया जा रहा है, ये लोग पार्टियां आयोजित कर रहे हैं तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात नहीं हो सकती'.
वहीं अमित जोगी ने स्वास्थ्य मंत्री द्वारा खर्च की जानकारी नहीं होने और मीटिंग के होटल में होने की जानकारी नहीं होने के बयान पर कहा कि, 'स्वास्थ्य मंत्री को अपने विभाग और अधिकारियों की जानकारी नहीं है तो इससे दुखद कुछ और नहीं हो सकता'.