कांकेर: अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने 29 अप्रैल को कोरोना वायरस की जानकारी और उपाय बताने आमाबेड़ा पहुंचे थे. जहां क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र में एम्बुलेंस नहीं होने की बात प्रमुखता से उठाई थी, जिसके बाद अंतागढ़ विधायक ने जल्द ही मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था.
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने इलाके में समस्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से एंबुलेंस उपलब्ध कराने की अपील की, जिसके 3 दिन बाद ही इलाके के अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी गई.
एंबुलेंस मिलते ही लोगों में खुशी का माहौल
बता दें कि 1 मई को अंतागढ़ विधायक रात मेंअंतागढ़ पहुंचे, जिसके बाद 2 मई को विधायक अनूप नाग और खंड चिकित्सा अधिकारी भेषज रामटेके ने पूजा अर्चना कर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई. साथ ही आमाबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया. इलाके में एंबुलेंस उपलब्ध होने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है.