ETV Bharat / state

पखांजूर : नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ली शपथ, मंत्री अमरजीत भगत रहे मौजूद

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 6:45 PM IST

पखांजूर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बप्पा गांगुली और उपाध्यक्ष मायारानी ने शपथ ग्रहण की. कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद रहे.

oath ceremony of Panchayat President in pakhanjur
शपथग्रहण समारोह

पखांजूर/कांकेर : पखांजूर के नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पहुंचे. नवनिर्वाचित अध्यक्ष बप्पा गांगुली और उपाध्यक्ष मायारानी सरकार ने शपथ ली. इस दौरान चंद्रपुर विधायक और अंतागढ़ विधायक कार्यक्रम में मौजूद रहे.

शपथग्रहण समारोह

पखांजूर SDM निशा नेताम मंडावी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद बप्पा गंगोली ने नगर पंचायत की समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम खाद्य मंत्री को पत्र सौंपा. मांग को गंभीरता से लेते हुए अमजीत भगत ने जल्द ही मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया.

मंत्री अमरजीत भगत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए नगर में स्ट्रीट लाइट और पेयजल के लिए 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की. वहीं अंतागढ़ विधानसभा के विधायक अनूप नाग ने नगर के दो मुख्य चौराहों पर सोलर लाइट हाईमाक्स लगाने के लिए तत्काल 10 लाख रुपए की स्वीकृति दी.

छोटे किसानों को दी जाएगी प्राथमिकता
धान खरीदी को लेकर मंत्री ने कहा कि, 'क्षेत्र के सभी किसानों का धान खरीदा जाएगा. पहले छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे उन्हें रबि फसल उगाने में दिक्कत न हो'.

किया गया पट्टा वितरण

नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने पखांजूर में वृध्दाश्रम बनाने की बात कही और बस स्टैंड में बने भवन में निर्माण की बात भी कही है.

पखांजूर/कांकेर : पखांजूर के नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पहुंचे. नवनिर्वाचित अध्यक्ष बप्पा गांगुली और उपाध्यक्ष मायारानी सरकार ने शपथ ली. इस दौरान चंद्रपुर विधायक और अंतागढ़ विधायक कार्यक्रम में मौजूद रहे.

शपथग्रहण समारोह

पखांजूर SDM निशा नेताम मंडावी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद बप्पा गंगोली ने नगर पंचायत की समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम खाद्य मंत्री को पत्र सौंपा. मांग को गंभीरता से लेते हुए अमजीत भगत ने जल्द ही मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया.

मंत्री अमरजीत भगत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए नगर में स्ट्रीट लाइट और पेयजल के लिए 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की. वहीं अंतागढ़ विधानसभा के विधायक अनूप नाग ने नगर के दो मुख्य चौराहों पर सोलर लाइट हाईमाक्स लगाने के लिए तत्काल 10 लाख रुपए की स्वीकृति दी.

छोटे किसानों को दी जाएगी प्राथमिकता
धान खरीदी को लेकर मंत्री ने कहा कि, 'क्षेत्र के सभी किसानों का धान खरीदा जाएगा. पहले छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे उन्हें रबि फसल उगाने में दिक्कत न हो'.

किया गया पट्टा वितरण

नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने पखांजूर में वृध्दाश्रम बनाने की बात कही और बस स्टैंड में बने भवन में निर्माण की बात भी कही है.

Intro:ऐंकर - पखांजुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सपत ग्रहण समारोह पर खाद्द मंत्री अमरजीत भगत पखांजुर पहुंचे।उनके साथ चंद्रपुर विधायक और अंतागढ़ विधायक भी मौजुद रहे।इस दौरान हेलीकॉप्टर के जरिये पखांजुर पहुंचते ही सदभावना भवन में मंत्री ने बच्चे को पोलियो पिलाया।Body:कांग्रेसियों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं चंद्रपुर बिधायक तथा अंतागढ़ विधानसभा के बिधायक अनूप नाग का जोरदार स्वागत किया,तत्पश्चात पखांजुर एसडीएम निशा नेताम मंडावी ने नगर पंचायत पखांजुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बप्पा गांगुली और उपाध्यक्ष मायारानी सरकार को शपथ दिलाई।सभा को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष बप्पा गंगोली ने अपने नगर पंचायत के लिए समस्याओ का निराकरण करने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम मांग पत्र खाद्य मंत्री और विधायक को सौंपा।जिसमे समस्याओ को गंभीरता से लेते हुए मंत्री और विधायक ने मांग पत्र पर मुहर लगाते हुए,जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीओ को बधाई व शुभकामनाएं दी।और कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य नगर की विकास के लिए होगा।साथ ही नगर में स्ट्रीट लाइट एवं प्याजल हेतु 10 लाख की स्वीकृति दी,खाद्य मंत्री ने धान खरीदी को लेकर कहा कि क्षेत्र के सभी किसानों का धान खरीदी किया जाएगा पहले छोटे किसानों को प्रथमिकता दिया गया है ताकि उन्हें रवि के फसल उगाने में दिक्कत न हो।अंतागढ़ विधानसभा के विधायक अनुप ने नगर के दो मुख्य चौराहा पर सोलर लाइट हाईमाक्स लगाने हेतु तत्काल 10 लाख की स्वीकृति दी।

नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने नगर पंचायत के विकास करने की बात कही एवं विभिन्न विकास कार्य की मांगपत्र मुख्यमंत्री के नाम खाद्य मंत्री के हाथों मांगपत्र सौपा।नव निर्वाचित अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने पखांजुर में बृद्धाश्रम बनाने की बात कही एवं बसस्टैंड में बना भवन को दूसरे मंजिल निर्माण करने की बात कही ताकि रात के वक्त जो यात्री पखांजुर में फंस जाते हैं वो वहाँ रात को विश्राम कर सके।
Conclusion:वही पखांजुर नगर पंचायत के कब्जा धारियो को पट्टा बाँटा गया साथ राजस्य बिभाग द्वारा अकारण मृत्यु होने पर नजदीकी परिजन को 4 लाख का चेक दीया गया है।साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर पखांजुर एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल एवं एसडीओपी मयंक तिवारी अपने पुलिस बल सहित सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए गया है।


बाइट - अमरजीत भगत(खाद्य मंत्री छ:ग)

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661
Last Updated : Jan 19, 2020, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.