ETV Bharat / state

Amabeda encounter आमाबेड़ा में हमला करने वाले 11 नक्सलियों पर नामजद केस - Amabeda

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर आमाबेड़ा के उसेली के जंगल में मुठभेड़ मामले में 11 नक्सलियों पर नामजद केस दर्ज किया गया है. डीआरजी के प्रभारी ने FIR दर्ज कराया है. Kanker police naxal encounter

DRG registered case against Maoists
आमाबेड़ा मुठभेड़ में नक्सलियों पर केस
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 10:52 AM IST

कांकेर: आमाबेड़ा में शनिवार को हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सभी आरोपी नक्सलियों के खिलाफ हमला, जान से मारने की कोशिश, आर्म्स एक्ट, यूएपीए व अन्य धाराओं के तहत केस किया गया है. आरोपी नामजद नक्सलियों के नाम सोनू, तिजु, रीना, रीता, कमली, जोगी, मीना, मुन्ना मंडावी, गंगा, मनोहर, सागर है जिनके खिलाफ डीआरजी ने आमाबेड़ा थाने में केस दर्ज किया है.

क्या हुआ था शनिवार को : जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर आमाबेड़ा क्षेत्र के उसेली जंगलों में शनिवार शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच पौन घंटे तक मुठभेड़ चली थी. पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख नक्सलियों की हिम्मत पस्त हो गई और मौका देखकर वे आमाबेड़ा के जंगलों में भाग निकले. एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की थी. मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया गया है. सर्चिंग के दौरान डीआरजी टीम को सोलर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर, रस्सी, झोला, जरकीन, बाल्टी, गंजी, थाली, पानी बॉटल, नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य सहित भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई थी.

Encounter: जवानों को भारी पड़ता देख आमाबेड़ा के जंगलों से भागे नक्सली

कांकेर में नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया पस्त: कांकेर में लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद नक्सली बैकफुट पर हैं. बीतों दिनों के नक्सल ऑपरेशन से जुड़े आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2021 में 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 2 हथियार बरामद किए गए हैं. 27 बम बरामद कर निष्क्रिय किए गए हैं. साल 2022 में कांकेर में हुए नक्सल पुलिस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया. 3 नक्सली गिरफ्तार किए गए. 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों से 2 हथियार बरामद किया गया है. 9 बम बरामद कर निष्क्रिय किए गए.

Bomb Blast at Peshawar: पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद के अंदर जोरदार धमाका, मौतों की संख्या बढ़कर 72 हुई

कांकेर: आमाबेड़ा में शनिवार को हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सभी आरोपी नक्सलियों के खिलाफ हमला, जान से मारने की कोशिश, आर्म्स एक्ट, यूएपीए व अन्य धाराओं के तहत केस किया गया है. आरोपी नामजद नक्सलियों के नाम सोनू, तिजु, रीना, रीता, कमली, जोगी, मीना, मुन्ना मंडावी, गंगा, मनोहर, सागर है जिनके खिलाफ डीआरजी ने आमाबेड़ा थाने में केस दर्ज किया है.

क्या हुआ था शनिवार को : जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर आमाबेड़ा क्षेत्र के उसेली जंगलों में शनिवार शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच पौन घंटे तक मुठभेड़ चली थी. पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख नक्सलियों की हिम्मत पस्त हो गई और मौका देखकर वे आमाबेड़ा के जंगलों में भाग निकले. एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की थी. मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया गया है. सर्चिंग के दौरान डीआरजी टीम को सोलर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर, रस्सी, झोला, जरकीन, बाल्टी, गंजी, थाली, पानी बॉटल, नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य सहित भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई थी.

Encounter: जवानों को भारी पड़ता देख आमाबेड़ा के जंगलों से भागे नक्सली

कांकेर में नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया पस्त: कांकेर में लगातार सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद नक्सली बैकफुट पर हैं. बीतों दिनों के नक्सल ऑपरेशन से जुड़े आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2021 में 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 2 हथियार बरामद किए गए हैं. 27 बम बरामद कर निष्क्रिय किए गए हैं. साल 2022 में कांकेर में हुए नक्सल पुलिस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया. 3 नक्सली गिरफ्तार किए गए. 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों से 2 हथियार बरामद किया गया है. 9 बम बरामद कर निष्क्रिय किए गए.

Bomb Blast at Peshawar: पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद के अंदर जोरदार धमाका, मौतों की संख्या बढ़कर 72 हुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.