कांकेर: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है. COVID-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. जिला प्रशासन ने कोमलदेव अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर अलग वार्ड बनवाया है, साथ ही कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सूचना के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.
कलेक्टर केएल चौहान ने लोगों से अपील की है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसने पिछले दिनों में विदेश यात्रा की हो या कोई ऐसा व्यक्ति जिसमें कोरोना के लक्षण दिखाई दें, तो इसकी सूचना तत्काल टोल फ्री नम्बर 1100 या 104 पर दे सकते हैं. वहीं प्राइवेट अस्पतालों को भी कोरोना वायरस को लेकर तमाम इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.
कलेक्टर ने लोगों से घरों से ना निकलने की अपील की
टोल फ्री नम्बर के अलावा जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ रामटेके के मोबाइल नम्बर 9131784926, जिला चिकित्सा अधिकारी जे एल उइके के मोबाइल नम्बर 9406027066 पर भी कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी दी और ली जा सकती है. कलेक्टर केएल चौहान ने भी लोगों से घरों में रहने की अपील की है.