कांकेर : जिले अंतर्गत ग्राम तुड़गे खंडी नदी से गौण खनिज (रेत) का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था. ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व विभाग के तहसीलदार आनंद राम नेताम और जिला खनिज विभाग के इंस्पेक्टर बीएल बंजारे की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने चेन माउंट और लोहे का बोर्ड जब्त किया है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ को मिले 6 नए IAS अफसर
भिलाई की प्रतिभा कटरे को रेत उत्खनन और परिवहन के लिए ग्राम चवेला खंडी नदी खसरा नम्बर 521/11 की स्वीकृति मिली थी, लेकिन उन्होंने शासन एवं ग्रामीणों को गुमराह करते हुए पिछले कई महीनों से ग्राम तुड़गे खसरा नम्बर 1 नदी घाट से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करना शुरू कर दिया था.
ग्रामीण कई बार कर चुके हैं शिकायत
रेत के उत्खनन और परिवहन को लेकर ग्रामीण और ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच मारपीट भी हो चुकी है, उसके बावजूद भी राजनीतिक दबाव के चलते रेत उत्खनन जारी था. रेत खदान को बंद कराने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर खनिज विभाग के नाम से राजस्व विभाग को ज्ञापन सौंपा गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार आनन्द राम नेताम, थाना प्रभारी शशिकला उइके और खनिज विभाग से बीएल बंजारे घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की उपस्थिति में विभाग ने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की.