कांकेर: पुलिस ने इंस्टाग्राम पर नाबालिग बालिका के नाम का फर्जी प्रोफाइल आईडी बनाकर आपत्तिजनक अश्लील पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. कांकेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 16 वर्षीय बालिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम में उसके नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा (cyber crime man arrested in raipur) है.जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया.
कैसे पकड़ा गया आरोपी : थाना कांकेर पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से विवेचना के दौरान आरोपी के इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट की आईपी और आईपी जनरेट करने में प्रयुक्त डिवाइस के संबंध में जानकारी हासिल की. इस दौरान आरोपी का लोकेशन रायपुर में होना पाया गया. थाना कांकेर पुलिस टीम (kanker police team action) आरोपी को खोजने रायपुर आई. रायपुर पुलिस की सहायता से पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तबरेज निवासी साईं नगर टिकरापारा को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें - सोशल मीडिया में फर्जी आईडी से अश्लील पोस्ट करना पड़ा भारी
क्यों किया अपराध : पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बालिका के इंस्टा अकाउंट को वो फॉलो करता था. लेकिन आरोपी के इंस्टाग्राम पर अनचाही ट्रोलिंग और मैसेजिंग से परेशान होकर कुछ दिनों बाद बालिका ने आरोपी तबरेज को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था. इसी कारण से आरोपी ने इंस्टाग्राम पर नाबालिग के नाम की फर्जी प्रोफाइल आईडी बनाकर अश्लील एवं आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी. आरोपी तबरेज के कब्जे से इंस्टाग्राम में नाबालिग बालिका का फर्जी प्रोफाइल आईडी बनाने में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया गया है. जिसमें प्रार्थिया के नाम का इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना होना और आपत्तिजनक पोस्ट पाया गया. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.