कांकेर: चनार गांव में मनरेगा तकनीकी सहायक योगेश भेड़िया के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी संघ ने गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
तीन लोगों ने तकनीकी सहायक पर किया जानलेवा हमला
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर अग्निवंशी ने बताया कि मनरेगा योजना के तकनीकी सहायक योगेश भेड़िया से ग्राम पंचायत चनार में कार्यरत तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया था. उन्होंने बताया कि मारपीट का बीच-बचाव गांव के सरपंच पति और रोजगार सहायक की ओर से किया गया था. अगर वे बचाव नहीं करते तो बड़ी घटना घट सकती थी.
9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने किया प्रदर्शन
घटना के 20 दिनों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को मारपीट का वीडियो भी सौंपा गया है. वीडियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से मारपीट हो रही है. इसके बाद भी कांकेर पुलिस ने घटना के 20 दिनों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है. मनरेगा में काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती तो वे हड़ताल करेंगे.