अंतागढ़ क्षेत्र में रेलवे का कार्य कर रहे ठेकेदार योगेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 8 फरवरी को एक शख्स ने उन्हें फोन पर खुद को नक्सली कमांडर बताते हुए पैसे और हथियार उपलब्ध करवाने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने उक्त मोबाइल नम्बर को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू की थी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
पुलिस ने साइबर की मदद से उक्त मोबाइल नंबर की लोकेशन को ट्रेस कर युवक संतोष उपेंडी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने ठेकेदार को डराने के लिए फर्जी बैनर पोस्टर भी बनाये थे, जो कि उसके पास से बरामद किए गए है.