कांकेर: बांदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ की एंटी लैंडमाइन वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस हादसे में कुछ जवानों को मामूली चोटें आई है. बांदे थाना क्षेत्र के पिंडकसा के पास ये हादसा हुआ है.
10 जवानों को आई मामूली चोटें
जानकारी के मुताबिक, बांदे क्षेत्र से बीएसएफ के 10 जवान एंटी लैंडमाइन वाहन में सवार होकर निकले थे. इसी दौरान पिंडकसा के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. वाहन में सवार 10 जवानों में से कुछ जवानों को मामूली चोटें आई है. हालांकि, जवान बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गए हैं.
कांकेर: घर में अचानक लाग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक
नक्सली इलाके में एंटी लैंडमाइन वाहन होता है इस्तेमाल
नक्सलियों के बारूदी सुरंग विस्फोट से बचने के लिए एंटी लैंडमाइन वाहन का उपयोग किया जाता है. इस वाहन का इस्तेमाल खासकर नक्सलियों और आतंकवादियों के इलाके में किया जाता है. इस वाहन की मदद से जमीन के नीचे दबे हुए विस्फोटक सामग्री को स्कैन किया जाता है.