ETV Bharat / state

अबूझमाड़ मलखंब अकादमी ने जीता इंडियाज गॉट टैलेंट अवॉर्ड, कांकेर में किया गया भव्य स्वागत

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 7:05 AM IST

Abujhmad Malkhamb Academy छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के बच्चों ने इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो का अवार्ड अबूझमाड़ मलखंब अकादमी के धुरंधरों ने अपने नाम किया है. कांकेर में गुरुवार को टीम का भव्य स्वागत किया.

Abujhmad Malkhamb Academy
अबूझमाड़ मलखंब अकादमी
अबूझमाड़ मलखंब अकादमी ने जीता इंडियाज गॉट टैलेंट अवॉर्ड

कांकेर/धमतरी: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मलखंब अकादमी ने इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सीजन 10 का खिताब जीता है. जीत के बाद कांकेर पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया. सीजन 10 का खिताब जितने के बाद मलखंब अकादमी के बच्चे वापस नारायणपुर लौट रहे है. कांकेर में शासकीय अनुसूचित जनजाति सेवक संघ, महिला जन शक्ति समूह मावा मिलेट कैफे, आदिवासी समाज और कांकेरवासियों ने टीम का भव्य स्वागत किया. इसके बाद ये टीम धमतरी पहुंची. धमतरी में भी टीम का भव्य स्वागत किया गया है. धमतरी में टीम ने बिलाई माता मंदिर में दर्शन किए.

अबूझमाड़ मलखंब अकादमी टीम से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, "सफर बहुत परिश्रम भरा रहा. भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो, जहां पर भारत के जगह-जगह से हजारों-हजार कंटेस्टेंट आते हैं. फाइनली 200 कंटेस्टों का चयन हुआ था. 14 कंटेस्टेंट राउंड के लिए आए थे. शुरुआत में बच्चे थोडा नर्वस तो हो गए थे, हालाकि बाद में सब ठीक रहा. हमने ठान लिया था कि ट्रॉफी लेकर आना है. हमारे इंडिया में मलखंब के बहुत सारे गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं. हम लोगों का बहुत सारे लोगों ने हेल्प किया."

ममता चंद्राकर को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के हाथों मिलेगा अवार्ड
Artwork On Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 को लेकर कमाल की कलाकृति, पेंसिल की नोक पर बनाया ढाई सेंटीमीटर का चंद्रयान, ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई
राष्ट्रीय अवार्ड पाने वाले अम्बिकापुर के नागम गांव की जमीनी हकीकत

टीम में ये रहे शामिल: अबूझमाड़ मलखंब अकादमी टीम में प्रशिक्षक मनोज प्रसाद के साथ पारस यादव, नरेंद्र गोटा, युवराज सोम, फूलसिंह सलाम, श्यामलाल पोटाई, राजेश सलाम, राकेश कुमार बड़दा, मोनू नेताम, राजेश कोराम, शुभम पोटाई, अजमत फरीदी, समीर शोरी, सुरेश पोटाई शामिल हैं.

अब अमेरिका गॉट टैलेंट में जीतने का लक्ष्य: इंडियाज गॉट टैलेंट के विनर के रूप में इन्हे ट्रॉफी के साथ इनाम के तौर पर 20 लाख रुपये की राशि मिली. इसके अलावा विजेता को मारुति सुजुकी अर्टिगा भी पुरस्कार के तौर पर दिया गया. आगे ये अमेरिका गॉट टैलेंट पर प्रस्तुति देने और जितने की तैयारी में लग गए हैं.बता दें कि नारायणपुर भले ही सुदूर और नक्सलवाद क्षेत्र में पड़ता हो मगर वहां पर टैलेंट की कमी नहीं है. यहां के आदिवासी बच्चों में ताकत की कमी नहीं है. उनको बस अवसर मिलना चाहिए.

अबूझमाड़ मलखंब अकादमी ने जीता इंडियाज गॉट टैलेंट अवॉर्ड

कांकेर/धमतरी: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मलखंब अकादमी ने इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सीजन 10 का खिताब जीता है. जीत के बाद कांकेर पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया. सीजन 10 का खिताब जितने के बाद मलखंब अकादमी के बच्चे वापस नारायणपुर लौट रहे है. कांकेर में शासकीय अनुसूचित जनजाति सेवक संघ, महिला जन शक्ति समूह मावा मिलेट कैफे, आदिवासी समाज और कांकेरवासियों ने टीम का भव्य स्वागत किया. इसके बाद ये टीम धमतरी पहुंची. धमतरी में भी टीम का भव्य स्वागत किया गया है. धमतरी में टीम ने बिलाई माता मंदिर में दर्शन किए.

अबूझमाड़ मलखंब अकादमी टीम से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, "सफर बहुत परिश्रम भरा रहा. भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो, जहां पर भारत के जगह-जगह से हजारों-हजार कंटेस्टेंट आते हैं. फाइनली 200 कंटेस्टों का चयन हुआ था. 14 कंटेस्टेंट राउंड के लिए आए थे. शुरुआत में बच्चे थोडा नर्वस तो हो गए थे, हालाकि बाद में सब ठीक रहा. हमने ठान लिया था कि ट्रॉफी लेकर आना है. हमारे इंडिया में मलखंब के बहुत सारे गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं. हम लोगों का बहुत सारे लोगों ने हेल्प किया."

ममता चंद्राकर को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के हाथों मिलेगा अवार्ड
Artwork On Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 को लेकर कमाल की कलाकृति, पेंसिल की नोक पर बनाया ढाई सेंटीमीटर का चंद्रयान, ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई
राष्ट्रीय अवार्ड पाने वाले अम्बिकापुर के नागम गांव की जमीनी हकीकत

टीम में ये रहे शामिल: अबूझमाड़ मलखंब अकादमी टीम में प्रशिक्षक मनोज प्रसाद के साथ पारस यादव, नरेंद्र गोटा, युवराज सोम, फूलसिंह सलाम, श्यामलाल पोटाई, राजेश सलाम, राकेश कुमार बड़दा, मोनू नेताम, राजेश कोराम, शुभम पोटाई, अजमत फरीदी, समीर शोरी, सुरेश पोटाई शामिल हैं.

अब अमेरिका गॉट टैलेंट में जीतने का लक्ष्य: इंडियाज गॉट टैलेंट के विनर के रूप में इन्हे ट्रॉफी के साथ इनाम के तौर पर 20 लाख रुपये की राशि मिली. इसके अलावा विजेता को मारुति सुजुकी अर्टिगा भी पुरस्कार के तौर पर दिया गया. आगे ये अमेरिका गॉट टैलेंट पर प्रस्तुति देने और जितने की तैयारी में लग गए हैं.बता दें कि नारायणपुर भले ही सुदूर और नक्सलवाद क्षेत्र में पड़ता हो मगर वहां पर टैलेंट की कमी नहीं है. यहां के आदिवासी बच्चों में ताकत की कमी नहीं है. उनको बस अवसर मिलना चाहिए.

Last Updated : Nov 10, 2023, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.