ETV Bharat / state

कांकेरः 24 घंटे में पकड़ाया युवती का हत्यारा, हत्या की वजह हैरान कर देने वाली - गुस्से में हत्या

युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्यारे को पकड़ने में सफलता हासिल की है. युवक की गिरफ्तारी के बाद हत्या की जो वजह सामने आई है वह हैरान करने वाली है.

A young man was murdered by an angry youth
मारपीट से नराज युवक ने यवती की कर दी हत्या
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 6:43 PM IST

कांकेरः जिला मुख्यालय से सटे युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्यारे को पकड़ने में सफलता हासिल की है. युवक की गिरफ्तारी के बाद हत्या की जो वजह सामने आई है वह हैरान करने वाली है.

मारपीट से नराज युवक ने यवती की कर दी हत्या

कांकेर थाने में प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने बताया कि युवती का शव मिलने के बाद पुलिस की 4 अलग-अलग टीम गठित की गई थी. आरोपी गंगेश्वर मंडावी की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन चल रही थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पता चला कि आरोपी गुमझिर गांव में छिपा हुआ है. जहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कांकेरः खेत के पास नग्न अवस्था में मिला युवती का शव

पानी ना पिलाने को लेकर हुई हत्या

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतका के साथ खेत पर काम कर रहा था. आरोपी ने बताया कि उसने मृतका से पानी मांगा था. लेकिन उसने पानी देने से मना कर दिया. इस दौरान दोनों के बीच धक्कामुक्की भी हुई. गुस्से में युवती ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद आरोपी ने युवती पर रॉड से सिर और मुंह पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी.

हत्या की साजिश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या की शंका किसी अन्य पर हो सोचकर आरोपी ने मृतका के कपड़े उतार कर उसे खेत की झोपड़ी में बंदकर वहां से भाग निकला. पुलिस को आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त रॉड, युवती के कपड़े और मोबाइल को बरामद कर लिया है. आरोपी को माननीय न्यायालय से रिमांड कर जेल भेज दिया गया है.

कांकेरः जिला मुख्यालय से सटे युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्यारे को पकड़ने में सफलता हासिल की है. युवक की गिरफ्तारी के बाद हत्या की जो वजह सामने आई है वह हैरान करने वाली है.

मारपीट से नराज युवक ने यवती की कर दी हत्या

कांकेर थाने में प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने बताया कि युवती का शव मिलने के बाद पुलिस की 4 अलग-अलग टीम गठित की गई थी. आरोपी गंगेश्वर मंडावी की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन चल रही थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पता चला कि आरोपी गुमझिर गांव में छिपा हुआ है. जहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कांकेरः खेत के पास नग्न अवस्था में मिला युवती का शव

पानी ना पिलाने को लेकर हुई हत्या

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतका के साथ खेत पर काम कर रहा था. आरोपी ने बताया कि उसने मृतका से पानी मांगा था. लेकिन उसने पानी देने से मना कर दिया. इस दौरान दोनों के बीच धक्कामुक्की भी हुई. गुस्से में युवती ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद आरोपी ने युवती पर रॉड से सिर और मुंह पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी.

हत्या की साजिश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या की शंका किसी अन्य पर हो सोचकर आरोपी ने मृतका के कपड़े उतार कर उसे खेत की झोपड़ी में बंदकर वहां से भाग निकला. पुलिस को आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त रॉड, युवती के कपड़े और मोबाइल को बरामद कर लिया है. आरोपी को माननीय न्यायालय से रिमांड कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.