ETV Bharat / state

20 हजार रुपये के लिए दोस्त की हत्या, पुलिसवाले का बेटा ही निकला हत्यारा! - दोस्त की हत्या

20 हजार रुपये के लिए दोस्त द्वारा दोस्त की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने आईपीएल मैच में दोस्त से सट्टा लगाया था. जिसकी रकम नहीं देने पर उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी.

20 हजार रुपये के लिए दोस्त की हत्या
author img

By

Published : May 9, 2019, 10:01 AM IST

कांकेर: भानुप्रतापपुर के नयापारा में 2 दिन पहले घर की छत पर युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह आईपीएल सट्टे में हार की रकम 20 हजार रुपये नहीं देना बताया जा रहा है.

20 हजार रुपये के लिए दोस्त की हत्या

मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त माइकल को बालोद से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान माइकल ने हत्या करने की बात को कबूल कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल शहर के एक तालाब से बरामद किया गया है.

20 हजार रुपये हारा था मनीष

पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि मनीष पांडे और माइकल डहरिया आईपीएल में सट्टा खेलता था. मनीष पांडे माइकल से सट्टे में 20 हजार रुपये हार चुका था और उसे पैसे नहीं दे रहा था. घटना के दिन 5 मई की शाम को माइकल ने मनीष को पैसे के लिए फोन किया तो उसने अपना फोन बंद कर दिया. जिसके बाद रात करीब 3 बजे दोनों की फोन पर बात हुई और माइकल मनीष के घर आ पहुंचा. दोनों के बीच मनीष के घर के छत पर काफी देर तक पैसे को लेकर बहस होते रही. पैसे नहीं देने नाराज होकर माइकल ने मनीष के ऊपर अपने साथ लेकर आये क्रिकेट बैट से हमला कर कर दिया. जिसमें मनीष की मौत हो गई. इसके बाद माइकल ने सबूत मिटाने के लिए मनीष का फोन भी अपने साथ ले जाकर तालाब में फेंक दिया.

चोरी के मोबाइल से कॉल कर छत पर बुलाया
आरोपी माइकल ने जिस नंबर से मनीष को कॉल किया गया था, वह नंबर भी चोरी का था. जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन पुलिस ने उक्त नंबर से अन्य कॉल की डिटेल निकाली. जिससे पता चला कि नंबर माइकल के पास है. जिसपर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह फरार हो चुका था. माइकल को ढूंढने के लिए पुलिस ने कांकेर, भिलाई, रायपुर और बालोद के लिए एक टीम रवाना की. जिसके बाद पुलिस ने माइकल को बालोद से गिरफ्तार किया.

तालाब में मिला मोबाइल

आरोपी ने मनीष के मोबाइल को तालाब में फेंक दिया था. जिसे ढूंढने कांकेर से 40 गोताखोरों की टीम भेजी गई. जिसने तालाब से मोबाइल ढूंढ निकाला. एएसपी कीर्तन राठौर का कहना है कि मोबाइल को जांच के लिए भेजा जाएगा. जिससे कुछ और जानकारी सामने आ सके. आरोपी माइकल डहरिया के पिता पुलिस विभाग में पदस्थ हैं. वे अभी केशकाल थाना में एएसआई बताये जाते हैं.

कांकेर: भानुप्रतापपुर के नयापारा में 2 दिन पहले घर की छत पर युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह आईपीएल सट्टे में हार की रकम 20 हजार रुपये नहीं देना बताया जा रहा है.

20 हजार रुपये के लिए दोस्त की हत्या

मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त माइकल को बालोद से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान माइकल ने हत्या करने की बात को कबूल कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल शहर के एक तालाब से बरामद किया गया है.

20 हजार रुपये हारा था मनीष

पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि मनीष पांडे और माइकल डहरिया आईपीएल में सट्टा खेलता था. मनीष पांडे माइकल से सट्टे में 20 हजार रुपये हार चुका था और उसे पैसे नहीं दे रहा था. घटना के दिन 5 मई की शाम को माइकल ने मनीष को पैसे के लिए फोन किया तो उसने अपना फोन बंद कर दिया. जिसके बाद रात करीब 3 बजे दोनों की फोन पर बात हुई और माइकल मनीष के घर आ पहुंचा. दोनों के बीच मनीष के घर के छत पर काफी देर तक पैसे को लेकर बहस होते रही. पैसे नहीं देने नाराज होकर माइकल ने मनीष के ऊपर अपने साथ लेकर आये क्रिकेट बैट से हमला कर कर दिया. जिसमें मनीष की मौत हो गई. इसके बाद माइकल ने सबूत मिटाने के लिए मनीष का फोन भी अपने साथ ले जाकर तालाब में फेंक दिया.

चोरी के मोबाइल से कॉल कर छत पर बुलाया
आरोपी माइकल ने जिस नंबर से मनीष को कॉल किया गया था, वह नंबर भी चोरी का था. जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन पुलिस ने उक्त नंबर से अन्य कॉल की डिटेल निकाली. जिससे पता चला कि नंबर माइकल के पास है. जिसपर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन वह फरार हो चुका था. माइकल को ढूंढने के लिए पुलिस ने कांकेर, भिलाई, रायपुर और बालोद के लिए एक टीम रवाना की. जिसके बाद पुलिस ने माइकल को बालोद से गिरफ्तार किया.

तालाब में मिला मोबाइल

आरोपी ने मनीष के मोबाइल को तालाब में फेंक दिया था. जिसे ढूंढने कांकेर से 40 गोताखोरों की टीम भेजी गई. जिसने तालाब से मोबाइल ढूंढ निकाला. एएसपी कीर्तन राठौर का कहना है कि मोबाइल को जांच के लिए भेजा जाएगा. जिससे कुछ और जानकारी सामने आ सके. आरोपी माइकल डहरिया के पिता पुलिस विभाग में पदस्थ हैं. वे अभी केशकाल थाना में एएसआई बताये जाते हैं.

Intro:आईपीएल सट्टे रकाम बनी मौत की वजह ,दोस्त ही निकला मनीष का हत्यारा
कांकेर / भानुप्रतापपुर - दो दिन पूर्व भानुप्रतापपुर के नयापारा में घर की छत पर युवक़ की बैट से पीट पीटकर हत्या किए जाने में मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है , मृतक मनीष पांडे के दोस्त माइकल डहरिया ने ही आईपीएल सट्टे की रकम 20 हजार नही मिलने से नाराज़ होकर मनीष की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी माइकल को बालोद से गिरफ्तार कर भानुप्रतापपुर लाया गया जहां पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है । आरोपी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल शहर में एक तालाब से बरामद किया गया है ।Body:पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए बताया कि मनीष पांडे और माइकल डहरिया आईपीएल में सट्टा खेलते थे , मनीष पांडे माइकल से सट्टे में 20 हजार रुपये हार चुका था और उसे पैसे नही दे रहा था , घटना के दिन 5 मई को शाम को माइकल ने मनीष को पैसे के लिए फोन किया तो उसने अपना फोन बंद कर दिया , जिसके बाद रात करीब 3 बजे दोनों की फोन पर बात हुई और माइकल मनीष के घर आ पहुचा , दोनों के बीच मनीष के घर के छत पर काफी देर तक पैसे को लेकर बहस होते रही , पैसे नही देने नाराज़ होकर माइकल ने मनीष पर अपने साथ लेकर आये क्रिकेट बैट से ताबड़तोड़ वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी, और सबूत मिटाने मृतक मनीष का फोन भी अपने साथ ले जाकर तालाब में फेंक दिया था।

चोरी के मोबाइल से कॉल कर छत पर बुलाया

आरोपी द्वारा रात में जिस नंबर से मनीष को कॉल किया गया था वह नम्बर भी चोरी का था जिससे आरोपी तक पहुचना मुश्किल हो गया था लेकिन पुलिस ने उक्त नम्बर से अन्य कॉल की डिटेल निकली थी यह साफ हो गया कि नम्बर माइकल के पास है, जिसके बाद उसकी खोजबीन की गई लेकिन वह फरार हो चुका था , माइकल को ढूंढने कांकेर , भिलाई, रायपुर ,बालोद टीम रवाना की गई थी , बीती रात माइकल को बालोद से गिरफ्तार किया गया ।

आईपीएल सट्टा जोरो पर ,आंखे मूंदे बैठी है पुलिस

भानुप्रतापपुर क्षेत्र में आईपीएल सट्टे के खुलेआम चलने की बात सामने आती रही है ,और पुलिस आंखे मूंदे बैठी हुई है , इसका ही नतीजा है कि सट्टे की रकम को लेकर अब इस छोटी सी जगह पर हत्याकांड शुरू हो गए है । आईपीएल सट्टे को लेकर जब पुलिस से सवाल किया जाता है तो वो उल्टा पत्रकारों से ही सबूत मांगने लगते है, भानुप्रतापपुर पुलिस का यह रवैया हैरान करने वाला है। Conclusion:तालाब में मिला मोबाइल
आरोपी ने मृतक के मोबाइल को तालाब में फेंक दिया था जिसे ढूंढने कांकेर स्व 40 गोताखोरों की टीम भेजी गई थी , जिन्होंने तालाब से मोबाइल ढूंढ निकाला , एएसपी कीर्तन राठौर का कहना है कि मोबाइल को जांच के लिए भेजा जाएगा , जिससे कुछ और जानकारी सामने आ सके ।


पुलिसकर्मी का बेटा ही निकला हत्यारा
बता दे कि आरोपी माइकल डहरिया के पिता पुलिस विभाग में पदस्थ है जो कि केशकाल थाना में एएसआई के रूप में सेवा दे रहे है ।


बाईट- कीर्तन राठौर एएसपी कांकेर

भानुप्रतापपुर से जावेद खान की खबर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.