ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे-30 के निर्माण कार्य में लगा 90 हजार का सामान हुआ पार, आरोपियों की तलाश जारी

नेशनल हाईवे 30 के पुल निर्माण में लगे 90 हजार के सामानों की चोरी हो गई है. ठेकेदार ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

90 thousand goods crossed for construction of Kanker National Highway-30
कांकेर पुलिस थाना
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 2:32 PM IST

कांकेर : नेशनल हाईवे के पुल निर्माण में लगे सामान की चोरी हो गई है. इन सामानों की कुल कीमत 90 हजार रुपए बताई जा रही है. ठेकेदार ने थाने में इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने ठेकेदार की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर 85 लाख रुपए की ठगी, पकड़ा गया अंतरराज्यीय ठग गिरोह

कोतवाली थाने में 22 दिसम्बर को हर्षा बाबू जो वर्तमान में गोनू कन्सट्रक्शन आतुरगांव पथर्री में ठेकेदार के रूप में काम कर रहा है, उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि 90 हजार का सामान चोरी हो गया है. उन्होंने कहा कि पथर्री आतुरगांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पुल निमार्ण का कार्य पिछले एक साल से चल रहा है. 21 दिसम्बर को सुबह 8 बजे मिस्त्री रिपन मंडल ने बताया कि पुल के पास रखे लोहे के 85 प्लेट सेडोल (सेन्ट्रीग प्लेट), क्रॉस जेक्स 25, फ्रेम 30 नग जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए है, वह चोरी हो गया है. मिस्त्री के बताने पर ठेकेदार ने उसे पता करने कहा, जिसके बाद मजदूरों ने आसपास के इलाके में तलाश की, जिसमें से कुछ सामान सड़क किनारे छिपाकर रखा गया था.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

वहां मौजूद व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ये सामान कुछ लोग छिपाकर रख गए हैं और निगरानी करने की बात कही है. इसके बाद 22 दिसंबर को शाम तकरीबन 7 बजे एक पिकअप वाहन आई, जिसमें एक शख्स धनीराम साहू मौजूद था. उसने पूछने पर बताया कि उसे सामान लाने कहा गया है. लोगों ने जब उसके साथ जाकर देखा, तो 15 नग सेंट्रिंग प्लेट, 3 नग फ्रेम, 15 पीस रॉड वहां पर पड़ा था. बाकी सामान नहीं था, जिससे संदेह के आधार पर ड्राइवर और उसके साथियों के खिलाफ 85 प्लेट सेडोल (सेंन्ट्रिंग प्लेट), क्रप्स जैक्स 25 नग, फ्रेम 30 नग जिसकी अनुमानित कीमत 90 हजार रुपए है, चोरी किए जाने का आरोप दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

कांकेर : नेशनल हाईवे के पुल निर्माण में लगे सामान की चोरी हो गई है. इन सामानों की कुल कीमत 90 हजार रुपए बताई जा रही है. ठेकेदार ने थाने में इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने ठेकेदार की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर 85 लाख रुपए की ठगी, पकड़ा गया अंतरराज्यीय ठग गिरोह

कोतवाली थाने में 22 दिसम्बर को हर्षा बाबू जो वर्तमान में गोनू कन्सट्रक्शन आतुरगांव पथर्री में ठेकेदार के रूप में काम कर रहा है, उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि 90 हजार का सामान चोरी हो गया है. उन्होंने कहा कि पथर्री आतुरगांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पुल निमार्ण का कार्य पिछले एक साल से चल रहा है. 21 दिसम्बर को सुबह 8 बजे मिस्त्री रिपन मंडल ने बताया कि पुल के पास रखे लोहे के 85 प्लेट सेडोल (सेन्ट्रीग प्लेट), क्रॉस जेक्स 25, फ्रेम 30 नग जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए है, वह चोरी हो गया है. मिस्त्री के बताने पर ठेकेदार ने उसे पता करने कहा, जिसके बाद मजदूरों ने आसपास के इलाके में तलाश की, जिसमें से कुछ सामान सड़क किनारे छिपाकर रखा गया था.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

वहां मौजूद व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ये सामान कुछ लोग छिपाकर रख गए हैं और निगरानी करने की बात कही है. इसके बाद 22 दिसंबर को शाम तकरीबन 7 बजे एक पिकअप वाहन आई, जिसमें एक शख्स धनीराम साहू मौजूद था. उसने पूछने पर बताया कि उसे सामान लाने कहा गया है. लोगों ने जब उसके साथ जाकर देखा, तो 15 नग सेंट्रिंग प्लेट, 3 नग फ्रेम, 15 पीस रॉड वहां पर पड़ा था. बाकी सामान नहीं था, जिससे संदेह के आधार पर ड्राइवर और उसके साथियों के खिलाफ 85 प्लेट सेडोल (सेंन्ट्रिंग प्लेट), क्रप्स जैक्स 25 नग, फ्रेम 30 नग जिसकी अनुमानित कीमत 90 हजार रुपए है, चोरी किए जाने का आरोप दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.