कांकेर: जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 1 दिसंबर से शुरू हो गई है. पहले दिन यानी मंगलवार को 669 किसानों ने 8 हजार 621 क्विंटल धान बेचा. धान खरीदी के लिए जिले में 125 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 12 नए धान खरीदी केंद्र भी शामिल हैं. समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए इस साल 80 हजार 719 किसानों ने अपना पंजीयन समितियों में कराया है. धान खरीदी केंद्रों में किसानों को टोकन के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है. अन्य व्यक्तियों का अनाधिकृत रूप से प्रवेश वर्जित रहेगा.
पढ़ें- कुम्हारी पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूजा करके की धान खरीदी केंद्र की शुरुआत
कलेक्टर चन्दन कुमार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में अलर्ट रहने और लगातार माॅनिटरिंग करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीएम सहित खरीदी केंद्र के लिए नियुक्त नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को खरीदी केंद्रों का लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया है.
'किसानों को नहीं होनी चाहिए दिक्कत'
कलेक्टर ने कहा है कि धान खरीदी केंद्रों में किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होना चाहिए. खरीदी केंद्रों में बारदानों की उपलब्धता, हमालों की व्यवस्था, छाया-पानी की भी माॅनिटरिंग करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने के लिए सभी एसडीएम को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.