ETV Bharat / state

कांकेर में कोरोना संक्रमण से 15 दिनों में 53 लोगों की मौत - कोरोना

कांकेर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिले में बीते 15 दिनों में 53 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. 5655 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

कोरोना संक्रमितों की मौत, Corona infected died
कांकेर में कोरोना से 15 दिनों में 53 कोरोना संक्रमितों की मौत
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 6:15 PM IST

कांकेरः जिले में कोरोना संक्रमण का जानलेवा रफ्तार जारी है. 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक बीते 15 दिनों में जिले में 53 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. मौत के यह आंकड़े अब लोगों को डराने लगे हैं. 15 दिनों में 2434 लोग उपचार में बाद स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं 5655 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

लॉकडाउन में भी कम नहीं हो रहे मरीज

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 6 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके चलते लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 5 मई तक कर दी गई है. फिर भी संक्रमण पर रोक नहीं लग रही है. कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आ रहे हैं, वह डराने वाले हैं. जिले में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल की बीच केवल 15 दिनों में कोरोना संक्रमण से 53 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

दुर्ग में रेमडेसिवीर के लिए बनाया गया कॉल सेंटर

गुरुवार को तीन कोरोना मरीजों की मौत

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है. जिसके साथ ही जिले में अबतक 127 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अबतक के आंकड़ों में सबसे अधिक है. नए संक्रमित मरीजों के साथ जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,148 पहुंच गई. जिसमें 9335 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. 4686 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

15 दिनों में 53 कोरोना संक्रमितों की मौत

दिनांकनए मरीज मिलेस्वस्थ हुएमौत
14 अप्रैल177 43 2
15 अप्रैल170 165 3
16 अप्रैल140 215 4
17 अप्रैल246 135 2
18 अप्रैल237 185 3
19 अप्रैल258 170 2
20 अप्रैल473 220 3
21 अप्रैल321 140 2
22 अप्रैल482 104 3
23 अप्रैल482 104 3
24 अप्रैल619 170 6
25 अप्रैल445 165 3
26 अप्रैल518 135 5
27 अप्रैल568 240 9
28 अप्रैल501 232 3

कांकेरः जिले में कोरोना संक्रमण का जानलेवा रफ्तार जारी है. 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक बीते 15 दिनों में जिले में 53 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. मौत के यह आंकड़े अब लोगों को डराने लगे हैं. 15 दिनों में 2434 लोग उपचार में बाद स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं 5655 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

लॉकडाउन में भी कम नहीं हो रहे मरीज

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 6 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके चलते लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 5 मई तक कर दी गई है. फिर भी संक्रमण पर रोक नहीं लग रही है. कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आ रहे हैं, वह डराने वाले हैं. जिले में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल की बीच केवल 15 दिनों में कोरोना संक्रमण से 53 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

दुर्ग में रेमडेसिवीर के लिए बनाया गया कॉल सेंटर

गुरुवार को तीन कोरोना मरीजों की मौत

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है. जिसके साथ ही जिले में अबतक 127 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अबतक के आंकड़ों में सबसे अधिक है. नए संक्रमित मरीजों के साथ जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,148 पहुंच गई. जिसमें 9335 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. 4686 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

15 दिनों में 53 कोरोना संक्रमितों की मौत

दिनांकनए मरीज मिलेस्वस्थ हुएमौत
14 अप्रैल177 43 2
15 अप्रैल170 165 3
16 अप्रैल140 215 4
17 अप्रैल246 135 2
18 अप्रैल237 185 3
19 अप्रैल258 170 2
20 अप्रैल473 220 3
21 अप्रैल321 140 2
22 अप्रैल482 104 3
23 अप्रैल482 104 3
24 अप्रैल619 170 6
25 अप्रैल445 165 3
26 अप्रैल518 135 5
27 अप्रैल568 240 9
28 अप्रैल501 232 3
Last Updated : Apr 29, 2021, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.