कांकेर: जिले में कोरोना से संक्रमित जवानों का आंकड़ा 100 के पार हो गया है. बुधवार देर शाम BSF के 4 और जवान सहित चारामा ब्लॉक में छुट्टी में आया एक आर्मी का जवान भी कोरोना से संक्रमित मिला है. इससे पहले 10 BSF जवान संक्रमित मिले थे.
संक्रमित जवानों में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के कैम्प का 3 और भानुप्रतापपुर के मुल्ला कैम्प का 1 जवान है. इसके अलावा चारामा ब्लॉक में छुट्टी पर आया एक आर्मी का जवान कोरोना से संक्रमित मिला है. सभी पॉजिटिव जवानों को कोविड-19 अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी को सुबह कोविड-19 अस्पताल लाया जाएगा.
संक्रमित जवानों का आंकड़ा 101 पहुंचा
जिले में बुधवार को कुल 15 कोरोना के केस सामने आए हैं. जिसमें से 14 बीएसएफ के जवान हैं. इसी के साथ संक्रमित जवानों का आंकड़ा 101 पहुंच गया है.
अब तक BSF के 93 जवान कोरोना से संक्रमित
जिले में अबतक बीएसएफ के 93 और एसएसबी के 8 जवान कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं. बुधवार दोपहर में ही BSF अंतागढ के 10 जवान पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद देर शाम तक 4 और BSF जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. सुरक्षाबल के जवानों के संक्रमित होने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसकी वजह से प्रशासन की चिंता बढ़ते जा रही है.
बुधवार को मिले 230 नए कोरोना मरीज
बता दें, छत्तीसगढ़ में रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. बुधवार को प्रदेश में 230 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिससे राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 हजार 968 हो गया है. वहीं प्रदेश में फिलहाल करीब 1700 से अधिक केस एक्टिव है. जिनका इलाज प्रदेश के कोविड-19 अस्पतालों में जारी है.