कांकेर: जिले में सुरक्षाबल के जवानों का कोरोना की चपेट में आने का सिलसिला जारी है. जिले में बुधवार को फिर दुर्गुकोंदल से दो और बड़गांव से एक BSF जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव जवानों की संख्या 49 हो गई है.
दुर्गुकोंदल कैम्प से पॉजिटिव मिले दोनों जवान जम्मू-कश्मीर और पटना से लौटे हैं, जो कि बांदे कैम्प में क्वॉरेंटाइन किए गए थे. जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई को 29 जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया था , जिनमें दोनों जवान भी शामिल थे. वहीं एक अन्य जवान बड़गांव कैम्प में पॉजिटिव मिला है. यह जवान भी छुट्टी से वापस लौटा है. पॉजिटिव पाए गए तीनों जवानों को कांकेर स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अब तक 49 जवान पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव
कांकेर में अब तक कोरोना के 93 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें 49 सुरक्षाबल के जवान हैं. इनमें से 44 BSF और SSB के जवान हैं. वहीं जिले में अब तक 73 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं मंगलवार और बुधवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 20 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE: कांकेर में 3 और BSF के जवान निकले कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 4380 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3270 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार और बुधवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 1 हजार 85 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
धमतरी में 2 नए कोरोना मरीज की पुष्टि
वहीं बुधवार को धमतरी में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें बिजली विभाग रायपुर में पदस्थ इंजीनियर भी शामिल है.