कांकेर: जिले में शुक्रवार को बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. अलग-अलग इलाकों से 8 BSF के जवान समेत 26 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को कांकेर कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करने के लिए मेडिकल टीम रवाना की गई है.
कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में BSF कोयलीबेड़ा के 8 जवान हैं. इसके अलावा 8 लोग भानुप्रतापपुर ब्लॉक से हैं. साथ ही दुर्गुकोंदल, नरहरपुर, अंतागढ़ ब्लॉक से भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
14 जवानों का सैंपल लिया गया था
वहीं इस बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. बीते 24 जुलाई को अंतागढ़ BSF के 14 जवानों का सैंपल लिया गया था, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई है, जिनमें सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है.
जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव हो गई
सभी जवानों का 5 अगस्त को रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसलिए इन्हें निगेटिव ही माना जा रहा है. हालांकि सभी की क्वॉरेंटाइन की अवधि 7 दिन बढा दी गई है. बता दें कि रिपोर्ट आने में 13 दिन का समय लग गया, तब तक जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव हो गई. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बीच अगर ये जवान अन्य लोगों के संपर्क में आ जाते, तो स्थिति भयानक हो सकती थी.
संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 280
बता दें कि जिले में बीते 3 दिनों में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिनों तक कोरोना वायरस नियंत्रण पर था, लेकिन अब बेलगाम हो गया है. नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में संक्रमित का आकंड़ा 280 पहुंच गया है, जिसमें से 231 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 49 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज कोविड 19 अस्पताल में जारी है.