ETV Bharat / state

कांकेर: राहत शिविर में फंसे थे 216 मजदूर, सभी को बुलाया जा रहा वापस

जिले के राहत शिविर में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से 216 मजदूर फंसे हुए थे. जिन्हें शनिवार को प्रशासन ने बस के माध्यम से उनके गृह ग्राम रवाना कर दिया है.

216 workers stucked in relief camp return home in Kanker
216 मजदूरों की घर वापसी
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 1:36 AM IST

कांकेर: जिले के रहत शिविर में लॉकडाउन की वजह से 216 मजदूर फंसे हुए थे. जिन्हें शनिवार को उनके गृह ग्राम रवाना कर दिया गया है. कांकेर, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ के राहत शिविरों में रूके हुए मजदूर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के निवासी थे.

राहत शिविर के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर सी.एल मार्कण्डेय ने बताया कि 'छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से कांकेर जिले के राहत शिविरों में रूके हुए कोंडागांव के 28, नारायपणपुर के 1, बस्तर जिले के 22, बिलासपुर के 61, बेमेतरा के 29, कवर्धा के 24, मुंगेली के 9, धमतरी के 2, रायपुर के 8, बलौदाबाजार के 16, कोरबा के 5, जांजगीर-चांपा के 6, जशपुर के 4 और बालोद जिला के 1 श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए भेजा गया है. सभी मजदूरों को बसों में सवार कर शनिवार दोपहर रवाना किया गया है.'

कांकेर: जिले के रहत शिविर में लॉकडाउन की वजह से 216 मजदूर फंसे हुए थे. जिन्हें शनिवार को उनके गृह ग्राम रवाना कर दिया गया है. कांकेर, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ के राहत शिविरों में रूके हुए मजदूर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के निवासी थे.

राहत शिविर के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर सी.एल मार्कण्डेय ने बताया कि 'छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से कांकेर जिले के राहत शिविरों में रूके हुए कोंडागांव के 28, नारायपणपुर के 1, बस्तर जिले के 22, बिलासपुर के 61, बेमेतरा के 29, कवर्धा के 24, मुंगेली के 9, धमतरी के 2, रायपुर के 8, बलौदाबाजार के 16, कोरबा के 5, जांजगीर-चांपा के 6, जशपुर के 4 और बालोद जिला के 1 श्रमिकों को उनके गृह जिला के लिए भेजा गया है. सभी मजदूरों को बसों में सवार कर शनिवार दोपहर रवाना किया गया है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.