ETV Bharat / state

जिसे खिलौना समझ कर घर ले आए थे बच्चे, वो ग्रेनेड नहीं देसी बम थे, SP ने दिए FIR के निर्देश - कांकेर

रामपुर गांव के दो मासूम देसी बम को खिलौना समझ खेल रहे थे तभी उसमें जोरदार धमाका हुआ, जिसमें सुनीता और हीरा घायल हो गए थे. जिनको पखांजुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है.

SP ने दिया FIR के निर्देश
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 6:07 PM IST

कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित रामपुर गांव के जंगल में बुधवार को बम को खिलौना समझकर खेल रहे दो मासूम ब्लास्ट में घायल हो गए थे, जिनको लेकर एसपी केएल ध्रुव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा ये ग्रेनेड नहीं बल्कि एक देसी बम है, जिसे ग्रामीण जंगली जानवरों के शिकार के लिए उपयोग करते हैं.

खिलौना समझ कर देसी बम घर ले आए थे बच्चे

उपचार के बाद रायपुर रेफर
रामपुर गांव के दो मासूम बच्चे घर से लगभग 100 मीटर दूर जंगल से एक गेंदनुमा चीज को उठा लाए और उसे खिलौना समझ खेल रहे थे तभी उसमें जोरदार धमाका हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चे सुनीता और हीरा घायल हो गए थे. दोनों घायल बच्चों को पखांजुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है.

SP ने दिया FIR के निर्देश
एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि जिस जगह से बच्चे उस बम को उठाकर लाए थे वो गांव से महज 100 मीटर की दूरी पर है और गांव के इतने नजदीक नक्सली कभी भी हथियार नहीं छिपाते हैं. उन्होंने बताया कि यह ग्रेनेड नहीं था बल्कि एक देसी बम था, जिसे अधिकतर ग्रामीण, जंगली सुअर और अन्य जंगली जानवरों के शिकार में उपयोग करते हैं. वहीं एसपी ने अवैध तरीके से बम बनाकर शिकार करने के लिए जंगल में लगाने वाले अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने निर्देश दिए हैं.

कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित रामपुर गांव के जंगल में बुधवार को बम को खिलौना समझकर खेल रहे दो मासूम ब्लास्ट में घायल हो गए थे, जिनको लेकर एसपी केएल ध्रुव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा ये ग्रेनेड नहीं बल्कि एक देसी बम है, जिसे ग्रामीण जंगली जानवरों के शिकार के लिए उपयोग करते हैं.

खिलौना समझ कर देसी बम घर ले आए थे बच्चे

उपचार के बाद रायपुर रेफर
रामपुर गांव के दो मासूम बच्चे घर से लगभग 100 मीटर दूर जंगल से एक गेंदनुमा चीज को उठा लाए और उसे खिलौना समझ खेल रहे थे तभी उसमें जोरदार धमाका हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चे सुनीता और हीरा घायल हो गए थे. दोनों घायल बच्चों को पखांजुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है.

SP ने दिया FIR के निर्देश
एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि जिस जगह से बच्चे उस बम को उठाकर लाए थे वो गांव से महज 100 मीटर की दूरी पर है और गांव के इतने नजदीक नक्सली कभी भी हथियार नहीं छिपाते हैं. उन्होंने बताया कि यह ग्रेनेड नहीं था बल्कि एक देसी बम था, जिसे अधिकतर ग्रामीण, जंगली सुअर और अन्य जंगली जानवरों के शिकार में उपयोग करते हैं. वहीं एसपी ने अवैध तरीके से बम बनाकर शिकार करने के लिए जंगल में लगाने वाले अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने निर्देश दिए हैं.

Intro:कांकेर- जिलें के धुर नक्सल प्रभावित रामपुर गांव के जंगल मे कल बम को खिलौना समझ खेल रहे दो मासूमो के ब्लास्ट में घायल होने के मामले में एसपी के एल धुर्व ने बयान दिया है । एसपी ने इसे ग्रेनेड नही बल्कि एक देशी बम बताया है जिसे ग्रामीण जंगली जानवरों के शिकार के लिए इस्तेमाल करते है । ब्लास्ट में घायल दोनों बच्चो को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है ।


Body:रामपुर गांव के दो मासूम बच्चे घर से लगभग 100 मीटर दूर जंगल से एक गेंद नुमा चीज़ को उठा लाये थे और उसे खिलौना समझ खेल रहे थे तभी उसमे जोरदार धमाका हुआ था जिसमे दो मासूम बच्चे सुनीता और हीरा घायल हो गए थे , दोनो घायल बच्चो को पखांजुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। एसपी के एल धुर्व ने बताया कि जिस जगह से बच्चे उस बम को उठाकर लाये थे वो गांव से महज 100 मीटर की दूरी पर है और गांव के इतने नजदीक नक्सली कभी भी हथियार नही छुपाते है , उन्होंने बताया कि यह ग्रेनेड नही था बल्कि एक देशी बम था जिसे अधिकतर ग्रामीण , जंगली सुअर तथा अन्य जंगली जानवरों के शिकार में इस्तेमाल करते है ।

ग्रेनेड होता तो नही बचती जान
पुलिस विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रेनेड काफी शक्तिशाली बम होता है और उसके ब्लास्ट से काफी दूर तक का एरिया प्रभावित होता है , जो बम फटा है उसमें एक बच्चे के हाथ और दूसरे के पीठ में चोट आई है ,यह एक कम शक्तिशाली देशी बम था । यदि ग्रेनेड ब्लास्ट होता तो जान बचना मुश्किल हो जाती।


Conclusion:दर्ज होगी एफआईआर
अवैध तरीके से बम बनाकर शिकार करने के लिए जंगल मे लगाने वाले अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने एसपी के एल धुर्व ने निर्देश दिए है ।

बाइट- के एल धुर्व एसपी कांकेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.