ETV Bharat / state

11 देसी बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार, पुलिस और बीएसएफ की सयुक्त कार्रवाई - 11 accused arrested with country gun

पुलिस ने छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा के बेटियां थाना क्षेत्र से घेराबंदी कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 1 देसी बंदूक और 10 खाली देसी बंदूक के साथ बैटरी, वायर और एक वर्दी जब्त की है.

11 accused arrested with country gun
11 देसी बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार,
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 11:49 PM IST

कांकेर: बस्तर आईजी सुंदरराज पी और जिला पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस और बीएसएफ के 121वीं बटालियन की सर्च अभियान में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के बेटियां थाने क्षेत्र से पेका मुंशी कवाची को पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा है. आरोपी पेका मुंशी कवाची से पुलिस ने देसी बंदूक बरामद किया गया है.

11 देसी बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार,

आरोपी से पूछताछ करने पर जंगल मे सर्च करने पर 10 देसी बंदूक के साथ बैटरी,वायर, एक वर्दी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है की अरोपी कवाची तोड़ गट्टा के निवासी है.

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी ने कहा कि आरोपी के पास से 1 देसी बंदूक और 10 खाली देसी बंदूक के साथ बैटरी, वायर, एक वर्दी सर्च अभियान से मिला है. पुलिस की ओर से अरोपी की जांच की जा रही है. आरोपी नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित था या नहीं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को नक्सली होने से इंकार किया है.

कांकेर: बस्तर आईजी सुंदरराज पी और जिला पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस और बीएसएफ के 121वीं बटालियन की सर्च अभियान में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के बेटियां थाने क्षेत्र से पेका मुंशी कवाची को पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा है. आरोपी पेका मुंशी कवाची से पुलिस ने देसी बंदूक बरामद किया गया है.

11 देसी बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार,

आरोपी से पूछताछ करने पर जंगल मे सर्च करने पर 10 देसी बंदूक के साथ बैटरी,वायर, एक वर्दी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है की अरोपी कवाची तोड़ गट्टा के निवासी है.

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी ने कहा कि आरोपी के पास से 1 देसी बंदूक और 10 खाली देसी बंदूक के साथ बैटरी, वायर, एक वर्दी सर्च अभियान से मिला है. पुलिस की ओर से अरोपी की जांच की जा रही है. आरोपी नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित था या नहीं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को नक्सली होने से इंकार किया है.

Intro:ऐंकर - संदिग्ध हालात में एक आरोपी गिरफ्तार।बस्तर ig सुंदर राज पी एवं जिला पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस एवं बीएसएफ के 121वी बटालियन की सर्च अभियान में छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सिमा के बेटियां थाना क्षेत्र से पेका मुंशी कवाची नामक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे तो घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।आरोपी पेका मुंशी कवाची नामक व्यक्ति के पास से एव भरमार देसी बंदूक बरामद किया गया है आरोपी से सकती से पूछताछ करने पर जंगल मे सर्च करने पर 10 देसी बंदूक के साथ बैटरी,वायर एव एक बर्दी बरामद किया गया है पेका मुंशी कवाची नामक व्यक्ति तोड़ गट्टा के निवासी बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर कांकेर रिमांड पर भेज दिया है
Body:अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी ने कहा कि आरोपी के पास से 1 भरमार देसी बंदूक एवं 10 खाली देसी बंदूक के साथ बैटरी एव वायर तथा एक बर्दी सर्च अभियान से मिला है जाच जारी है जाच पूर्ण होने पर पता चलेगा कि आरोपी नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित था या नहीं।फिलहाल पुलिस आरोपी को नक्सली होने से इनकार किया है।Conclusion:बाइट - मयंक तिवारी(sdop पखांजूर)

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजूर 7587849010,6266609661
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.