कवर्धाः जिले में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. एक तरफ बेमौसम बारिश से पारा तो गिरा. लोगों को गर्मी से राहत मिली. लेकिन इस बारिश ने धान खरीदी केंद्रों में धान के भीगने का खतरा बढ़ा दिया है.
जिले भर में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं इस बेमौसम बरसात ने कुछ किसानों की मुसीबत भी बढ़ा दी है. बारिश से धान केंद्र में रखे धान के भीगने का खतरा बढ़ गया है. धान केंद्र से बहुत से किसानों के धान का उठावा होना बाकी रह गया था. लेकिन इस बारिश ने धान के उठाव में बाधा पैदा कर दी.
रायपुर: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
धान की बर्बादी का खतरा बढ़ा
सुबह से ही धूप और गर्मी थी. लेकिन शाम ढलते-ढलते अचानक मौसम में बदलाव हो गया. मौसम बदलते ही जोरदार बारिश होने लगी. किसानों का कहना है कि इस बारिश से धान खरीदी केंद्र में धान के खराब होने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में धान खरीदी केंद्र में लाखों का धान बर्बाद हो सकता है.