ETV Bharat / state

पंडरिया: ग्रामीणों ने उप-तहसील कार्यालय का किया घेराव - मोर अधिकार आंदोलन

पंडरिया ब्लॉक के कुंडा में जनता कांग्रेस और ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर उप-तहसील कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीण, किसान और महिलाओं ने आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Villagers surrounded the Sub Tehsil Office in kawadha
ग्रामीणों ने किया उपतहसील कार्यालय का घेराव
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 7:40 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 8:02 AM IST

कवर्धा: कुंडा ग्राम पंचायत में मंगलवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र के 40-50 गांव के किसान और मजदूरों ने कुंडा उप-तहसील का घेराव किया. 'मोर अधिकार आंदोलन' के बैनर तले जनता कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीणों ने किया उपतहसील कार्यालय का घेराव

जनता कांग्रेस ने वर्तमान सरकार की नाकामियों पर उसे जमकर कोसा. उप-तहसील का घेराव करने गई महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान आंदोलनकारी बैरिकेट्स तोड़ते हुए तहसील के गेट के पास पहुंचकर गेट के सामने बैठ अपनी समस्याएं गिनाते रहे. काफी समय तक तहसीलदार की समझाइश के बाद सभी आंदोलनकारी वहां से हटे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को किसानों और ग्रामीणों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

  • 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी
  • कुंडा क्षेत्र में कॉलेज खेला जाए
  • कुंडा को तहसील का दर्जा दिया जाए
  • वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन को बैंक खाते की बजाय घर पहुंच सेवा दी जाए
  • छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारों को 2500 रुपये सहायता राशि दी जाए
  • धान के रकबे का पंजीयन कराया जाए
  • पंडरिया ब्लॉक के प्राणखैरा सड़क निर्माण कराया जाए

कवर्धा: कुंडा ग्राम पंचायत में मंगलवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र के 40-50 गांव के किसान और मजदूरों ने कुंडा उप-तहसील का घेराव किया. 'मोर अधिकार आंदोलन' के बैनर तले जनता कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीणों ने किया उपतहसील कार्यालय का घेराव

जनता कांग्रेस ने वर्तमान सरकार की नाकामियों पर उसे जमकर कोसा. उप-तहसील का घेराव करने गई महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान आंदोलनकारी बैरिकेट्स तोड़ते हुए तहसील के गेट के पास पहुंचकर गेट के सामने बैठ अपनी समस्याएं गिनाते रहे. काफी समय तक तहसीलदार की समझाइश के बाद सभी आंदोलनकारी वहां से हटे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को किसानों और ग्रामीणों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

  • 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी
  • कुंडा क्षेत्र में कॉलेज खेला जाए
  • कुंडा को तहसील का दर्जा दिया जाए
  • वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन को बैंक खाते की बजाय घर पहुंच सेवा दी जाए
  • छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारों को 2500 रुपये सहायता राशि दी जाए
  • धान के रकबे का पंजीयन कराया जाए
  • पंडरिया ब्लॉक के प्राणखैरा सड़क निर्माण कराया जाए
Intro:जोगी कांगेश व हितग्राहियों के द्वारा उपतहसील कुन्डा का घेराव

महिलाओं बुजुर्गो ने भी दिया घेराव का साथ

कुन्डा को तहसील का दर्जा की मांग



Body:
पंडरिया-पंडरिया के ग्राम-कुंडा को तहसील का दर्जा कुंडा में कॉलेज 2500/-रू.धान का समर्थन मूल्य, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन निराश्रित को 1500-1000 रू. देने की जनता कॉग्रेस छ.ग.जे जिला के समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ एवं छेत्र के 40-50 गांव के किसान मजदूर महिलाओं छात्र संग मिल आज उपतहसील कुंडा का घेराव कर मांग किये

पंडरिया - तहसील के अंतर गत आने वाले मैदानी 40से 50 ग्राम पंचायतोें में युवा जनता जोगी कांग्रेश के द्वारा 15 दिनों से ग्रामीण छेत्रों में पैदल चल कर घर घर जा कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन निराश्रित किसान हित के लिए की की जा रही यात्रा का आज अंतिम दिन था जहाँ ग्राम पंचायत कुन्डा मैं आज जनता कॉग्रेस छ.ग.जे जिला के समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ता ओर छेत्र के 40-50 गांव के किसान मजदूर दुरंचल के महिलाओं भी संग मिल आज उपतहसील कुंडा का घेराव कर मांग किये किसान व पेंशन धारको को लेकर जम कर राजनीति की जा रही है चाहे सत्ता में बैठि या विपक्ष में बैठी दोनों पार्टियां खुद को किसानों का हमदर्द बता रही वही आज जोगी कांगेश के द्वारा कुन्डा में काफी जनसंख्या में में उपस्थिय थे हालात को देखेते हुए पुलिस बल भी ग्राम में छावनी में तब्दील थी वही मंच के माध्यम से वर्तमान सरकार की नाकामी गिनाते रहे मंच के माध्यम से सभी ने सरकार को कोसा। नारा लगाते हुए उप तहसील का घेराव में महिलाये बेनर लेकर आगे थी तहसील में पुलिस और महिलाये आपस मे भीड़ गये बेरिक्रेट को तोड़ते हुए तहसील के गेट के पास पहुच गए गेट के सामने महिलाये बैठ कर अपना समस्या गिनाती रही काफी समय तक तहसील दार के द्वारा समझाईश के बाद हटे तब जा कर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया जनता कॉग्रेस छ. ग. जे जिला के समस्त विंग एवं आस पास के 40-50 गांव के रहवाशी निम्न मांगो को लेकर आज धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिए एवं तत्काल निराकरण की मांग किये हैँ l

1.किसानों ने इस उम्मीद के साथ आपका खुल कर साथ दिया की आप अपने द्वारा किये गये घोषणा 2500/-रू.धान का समर्थन मूल्य देंगे, मगर आज ज़ब किसानों को 1815रू.के दर से समर्थन मूल्य मिल रहा है किसान ठगा महसूस कर रहा है आज किसानों की प्रति एकड़ लागत इतनी बढ़ गई है की 1815 में किसानों को बिलकुल ना के बराबर ही मुनाफा मिल रहा है, आपसे अनुरोध है की धान का समर्थन मूल्य 2500/-रू. दिया जाय
2.कुंडा छेत्र के आस-पास लगभग 15-20 किलोमीटर तक कोई कॉलेज नहीं होने के कारण छात्र छात्राएं पढ़ाई से वंचित हो जाते हैँ
3.कई वर्षों से सिर्फ कुंडा को तहसील का दर्जा देने की बात होती रही है मगर आज तक सिर्फ वादों तक ही रह गया कुंडा छेत्र वाशियों के हित को देखते हुवे तत्काल तहसील का दर्जा देने दिया जाय
4.वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन निराश्रित को बैंक खाता में देने के बजाये सीधा घर पहुंच सेवा देवे ग्रामीण छेत्र में "क्यू"शाखा के माध्यम से पैसा निकालने में हित ग्राहियों को कमीशन देना पड़ता है वृद्ध होने के कारण वाहन खर्चा अलग से 300-350 रू मिलने के बाद बचता ही क्या है, इस लिए आपके सरकार द्वारा किये गये 1500-1000 रू.के घोषणा को भी तत्काल शुरू पूरा करे
5.पटवारी-सचिव नहीं बैठते मुख्यालय में आम जनो को भारी समस्या पूरा छेत्र ग्रसित
6.छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारों हेतु 2500/-रू.सहायता राशी देने की किये गये घोषणा को दिया जाये
7.छत्तीसगढ़ के किसानों का पंजीयन को काटा जा रहा है जितने रकबे में धान है उसका आधा भी पंजीयन नहीं हो पा रहा है कृपा कर सही जाँच कर छूटे पंजीयन को भी पुनः पंजीयन किया जाय
8.पंडरिया ब्लॉक के ही प्राणखैरा के आश्रित पंचायत बंशापुर आमादाह जो वर्षों से सड़क से अछूता है उस ओर भी ध्यान देना अति आवश्यक बरसात में अगर कोई एमर्जेन्सी आ जाये किसी मरीज को खाट में ही ला पाना एक उपाय आमादाह एक ऐसा आश्रित गांव जँहा गर्मी में भी गाड़ी में जा पाना मुश्किल इस गांव पर विशेष कृपा LW.B.M.सड़क अभी तत्काल शुरू करवा दें ताकी आने जाने लायक हो सके l
Conclusion:बाईट- संजय विश्कर्मा (तहसीलदार)
बाईट- आनंद सिंग (जिलाध्यक्ष जनता कॉग्रेस जे)
बाईट- अश्वनी यदु
(जिलाध्यक्ष युवा जनता कॉग्रेस जे)
Last Updated : Dec 4, 2019, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.