कवर्धा: पुलिस पर आरोप का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिले के अलग-अलग थाने की पुलिस पर कभी दुर्व्यवहार करने का, तो कहीं मारपीट करने का आरोप लगता है. दो दिन पहले ही चारभाटा पुलिस पर अवैध कारोबारियों के साथ साठगांठ करने का आरोप भी लगा था, जिसमें एसपी ने चारभाटा चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मीयों को निलबिंत किया है. अब फिर से ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.
इसी के तहत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचकर एसपी शलभ कुमार सिन्हा से शिकायत की. ग्रामीणों का आरोप है कि तरेगांव पुलिस ने ग्रामीणों को बेवजह परेशान कर रही है. महिलाओं, बच्चों तक को थाना लाकर पूछताछ के बहाने मारपीट किया जा रही है. पुलिस किसी भी समय ग्रामीणों को थाने ले आती है. इतना ही नहीं मारपीट भी की जाती है.
पढ़ें: सुकमा: नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले 4 गिरफ्तार, हो सकते हैं बड़े खुलासे
हरि बैगा की हत्या मामले में पूछताछ
ग्रामीणों ने बताया कि 2018 में फॉरेस्ट एक्ट के तहत कुछ ग्रामीणों पर कारवाई हुई थी, जिसकी पेशी में कुछ ग्रामीण जिला मुख्यालय आए थे. उस दौरान घर लौटने समय रास्ते में एक व्यक्ति हरि बैगा की हत्या हो गई थी. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. कुछ दिनों बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन अब फिर से पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ : पुलिस हिरासत में एएसआई व हेड कांस्टेबल, कई वर्दीधारी बेनकाब!
ग्रामीणों ने एसपी शलभ कुमार सिन्हा को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस कुल्लुपानी और जोकपानी गांव के लोगों को थाने लाकर पूछताछ के बहाने मारपीट कर रही है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के वक्त जो लोग हरि बैगा के साथ थे, पुलिस उनसे पूछताछ नहीं कर रही है बल्कि निर्दोष अन्य ग्रामीणों से पूछताछ के बहाने मारपीट कर रही है. साथ ही ग्रामीणों को हत्या करने को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. ग्रामीणों ने एसपी शलभ कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर की.
आदिवासी हत्या मामले में हो रही पूछताछ
मामले में SP शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि 2018 में आदिवासी हत्या मामले में ग्रामीणों से पूछताछ करने बुलाया गया था. जहां तक मारपीट करने का आरोप है. ऐसा कोई मामला नहीं हुआ है. पुलिस हत्या की जांच कर रही है. जांच में जो भी साक्ष्य निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.