ETV Bharat / state

VIDEO: जब नल से निकला जिंदा सांप, देख सिहर गए लोग - Snake alive from the tap

वार्ड नंबर 14 देवांगन पारा निवासी सुषमा चन्देल के घर में मंगलवार की सुबह नल के नीचे रखी बाल्टी में जब एक जीव को रेंगते हुए देखा गया तो पहले घर वालों को पानी में केचुआ निकलने का शक हुआ, लेकिन बाद में ध्यान से देखने पर मालूम पड़ा कि ये अंधा सांप है.

नल से निकला जिंदा सांप
नल से निकला जिंदा सांप
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 5:51 PM IST

कवर्धा: नगर पालिका का सरोधा जल आवर्धन योजना हमेशा से विवादों में रहा है. पालिका लोगों को अब तक साफ पानी मुहैया नहीं करा पाई है. वहीं हद तो तब हो गई जब नल से जिंदा सांप निकल आया.

नल से निकला जिंदा सांप

नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 का मामला

दरअसल नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 देवांगन पारा निवासी सुषमा चन्देल के घर में मंगलवार की सुबह नल के नीचे रखी बाल्टी में जब एक जीव को रेंगते हुए देखा गया तो पहले घर वालों को पानी में केचुआ निकलने का शक हुआ, लेकिन बाद में ध्यान से देखने पर मालूम पड़ा कि ये अंधा सांप है.

पहले भी की जा चुकी है शिकायत

बताया जा रहा है कि गंदे पानी की शिकायत कई बार नगरपालिका अधिकारी और जनप्रतिनिधि को की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और न ही समस्या का समाधान किया गया है.

पढ़े:SPECIAL : मुश्किलों से हार मानने वालों को आशीष से सीखना चाहिए, जिंदगी जीने का सलीका

वहीं इस मामले में जब नगरपालिका अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि इस तरह की कोई भी शिकायत उन्हें नहीं मिली है, मीडिया के माध्यम से ही वे इस खबर को जान पाए हैं. फिलहाल उन्होंने आगे जांच करवाने की बात कही है.

कवर्धा: नगर पालिका का सरोधा जल आवर्धन योजना हमेशा से विवादों में रहा है. पालिका लोगों को अब तक साफ पानी मुहैया नहीं करा पाई है. वहीं हद तो तब हो गई जब नल से जिंदा सांप निकल आया.

नल से निकला जिंदा सांप

नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 का मामला

दरअसल नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 देवांगन पारा निवासी सुषमा चन्देल के घर में मंगलवार की सुबह नल के नीचे रखी बाल्टी में जब एक जीव को रेंगते हुए देखा गया तो पहले घर वालों को पानी में केचुआ निकलने का शक हुआ, लेकिन बाद में ध्यान से देखने पर मालूम पड़ा कि ये अंधा सांप है.

पहले भी की जा चुकी है शिकायत

बताया जा रहा है कि गंदे पानी की शिकायत कई बार नगरपालिका अधिकारी और जनप्रतिनिधि को की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और न ही समस्या का समाधान किया गया है.

पढ़े:SPECIAL : मुश्किलों से हार मानने वालों को आशीष से सीखना चाहिए, जिंदगी जीने का सलीका

वहीं इस मामले में जब नगरपालिका अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि इस तरह की कोई भी शिकायत उन्हें नहीं मिली है, मीडिया के माध्यम से ही वे इस खबर को जान पाए हैं. फिलहाल उन्होंने आगे जांच करवाने की बात कही है.

Intro:कवर्धा नल से निकला जिंदा सांप,मचा हड़कंप , नगर पालिका के सरोधा जल आवर्धन योजना के तहत नल से निकला सांप, गृहणी सुषमा चंदेल के घर नल से निकला सांप । पालिका की लापरवाही,पूर्व में भी कर चुके हैं काले पानी की शिकायत , वार्ड नंबर 14 के देवांगन पारा का मामला ।Body:नगर पालिका के सरोधा जल आवर्धन योजना फ़िल्टर को लेकर हमेशा से विवाद में रहा।पालिका लोगो को अब तक साफ पानी मुहैया नही करा पाई वही हद तो जब हो गई जब नल से जिंदा सांप निकला
नगरपालिका के वार्ड नम्बर 14 देवांगन पारा निवासी निवासी सुषमा चन्देल के घर मे आज सुब्ह नल के नीचे रखे बाल्टी में जैसे ही केचुएं जैसे प्रजाति को देखा घर मे बताई की नल से अब केंचुवा भी निकल रहा है। घर वालो के बारीकी से देखने पर पता चला कि यह केचुएं जैसा दिखने वाला अंधा साँप है।

गंदे पानी के अनेकों बार शिकायत को लेकल नगरपालिका अधिकारी व जनप्रतिनिधि के पास भी किया जा चुका है।लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। और नही समस्या का समाधान किया गया। जिसके चलते अब नल में गंदा पानी के साथ-साथ अब सांप भी निकल रहा है।Conclusion:इस मामले मे जब नगरपालिका अधिकारी से बात किया गया तो इसतरह की कोई भी शिकायत नही मिलना बता कह रहे और आपके माध्यम से जानकारी हुई है, आगे जांच करवाने की बात कह रहे है।


बाईट01 मन्नु चंदेल, पिडित
बाईट02 लवकुश सिंगरौल ,सीएमओ नगरपालिका कवर्धा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.