कवर्धा: नगर पालिका का सरोधा जल आवर्धन योजना हमेशा से विवादों में रहा है. पालिका लोगों को अब तक साफ पानी मुहैया नहीं करा पाई है. वहीं हद तो तब हो गई जब नल से जिंदा सांप निकल आया.
नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 का मामला
दरअसल नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 देवांगन पारा निवासी सुषमा चन्देल के घर में मंगलवार की सुबह नल के नीचे रखी बाल्टी में जब एक जीव को रेंगते हुए देखा गया तो पहले घर वालों को पानी में केचुआ निकलने का शक हुआ, लेकिन बाद में ध्यान से देखने पर मालूम पड़ा कि ये अंधा सांप है.
पहले भी की जा चुकी है शिकायत
बताया जा रहा है कि गंदे पानी की शिकायत कई बार नगरपालिका अधिकारी और जनप्रतिनिधि को की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और न ही समस्या का समाधान किया गया है.
पढ़े:SPECIAL : मुश्किलों से हार मानने वालों को आशीष से सीखना चाहिए, जिंदगी जीने का सलीका
वहीं इस मामले में जब नगरपालिका अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि इस तरह की कोई भी शिकायत उन्हें नहीं मिली है, मीडिया के माध्यम से ही वे इस खबर को जान पाए हैं. फिलहाल उन्होंने आगे जांच करवाने की बात कही है.