कवर्धा : वार्ड नंबर 8 में आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने बीच में कार्यक्रम बंद करा दिया. इसे लेकर विवाद की स्थिति बन गई. बीजेपी कार्यकर्ता, वार्डवासी और पालिका अध्यक्ष के बीच हुए विवाद का वीडियो जमकर वायरल हुआ. स्थानीय लोगों ने ऋषि शर्मा पर कई आरोप लगाए हैं. नगरपालिका अध्यक्ष ने राजनीतिक मंच का विरोध किए जाने की बात कही है.
वार्ड नम्बर 8 रामनगर में राम मंदिर निर्माण को लेकर कवि सम्मेलन का आयोजन बुधवार रात को किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम को बीच में ही बंद कराने का आरोप मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाया है. रात में कार्यक्रम बंद होने के बाद अध्यक्ष ऋषि शर्मा और भाजपा कार्यकर्ताओं स्थानीय लोगों के साथ हो रही बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
पढ़ें- 88 साल बाद भी कवर्धा को नहीं मिल पाया निगम का दर्जा
इस पूरे मामले में मोहल्ले के लोगों ने अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाया है. कांग्रेस के नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने राम मंदिर के नाम पर राजनीति किए जाने और कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर व्यक्तिगत प्रहार करने के कारण कार्यक्रम को बंद करने की सफाई दे रहे हैं.