कवर्धा: जिले में सुबह से हो रही तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं बेमौसम बारिश के कारण ठंड फिर से बढ़ सकती है, जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है.
कवर्धा के ज्यादातर हिस्से में मंगलवार की सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. बारिश के साथ सर्द हवाएं भी चल रही है, जिसके कारण इलाके में फिर जबरदस्त ठंड पड़ सकती है. जिले के वनांचल क्षेत्रों मे तापमान 8 डिग्री तक गिर चुका है. इसके कारण लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं.
वहीं डेली वेजेस पर काम करने वाले लोग बारिश की वजह से रोजी-रोटी कमाने घर से निकल नहीं पा रहे हैं. इससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं