कवर्धा : छत्तीसगढ़ में चुनावी रणभेरी बज चुकी है.ऐसे में प्रमुख दलों के साथ कई ऐसे प्रत्याशी भी सामने आ रहे हैं. जिनके अंदर चुनाव लड़कर जीतने का जज्बा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला कवर्धा में देखने को मिला.जहां समोसा बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले शख्स ने अनोखे अंदाज में अपना नामांकन भरा. इस शख्स ने नींबू मिर्ची की माला पहनी.इसके बाद नामांकन फॉर्म के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में आ पहुंचा.जिसकी भी नजर इस अनोखे कैंडिडेट पर पड़ी वो हैरान रह गया.
कौन है अनोखा प्रत्याशी ? : गले में नींबू मिर्ची की माला और देसी गेटअप के साथ अपना नामांकन जमा करने वाले प्रत्याशी का नाम है अजय पाली उर्फ बाबा. विजय आजाद जनता पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं.अजय पाली का मानना है कि गले में नींबू मिर्ची की माला पहनकर आने से उन्हें जादू और टोने से बचाव मिलेगा. क्योंकि शिव भक्त होने और चुनाव लड़ने के ऐलान के कारण वो काफी सारे लोगों की नजरों में आ गए हैं.इसलिए किसी की नजर और जादू टोने से बचने के लिए नींबू मिर्ची की माला पहनी है.
क्या करते हैं अजय पाली उर्फ बाबा : अजय पाली की माने तो वो पिछले पांच साल से चुनाव की तैयारी करते हैं.अपना जीवन चलाने के लिए वो समोसा बेचते हैं. समोसा बेचने के बाद जो कमाई होती है.उसी से वो पैसे बचाते हैं. पैसे बचाने के लिए भी विजय ने काफी अनोखा तरीका अपना रखा है. विजय ने अपने घर पर अलग-अलग चुनाव के लिए अलग-अलग गुल्लक रखे हैं. चुनाव आने पर वो गुल्लक में जुटाई रकम से नामांकन फॉर्म खरीदकर चुनाव लड़ते हैं.
क्या है अजय पाली उर्फ बाबा की चुनावी घोषणा : जितना अनोखा ये कैंडिडेट है उतना ही अनोखा इसके चुनावी वादे भी हैं.यदि विजय पाली चुनाव जीत गए तो वो कुछ ऐसा करेंगे जो पिछली की कोई सरकार नहीं कर सकी है.विजय चुनाव जीतने पर हर परिवार को 50 किलो चावल, 10 किलो गेहूं, 5 किलो शक्कर के साथ हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे. विजय की माने तो दूसरी पार्टी में बड़े पैसे वाले लोग चुनाव लड़ते हैं, जीतने के बाद अपनी जेबें भरते हैं.ऐसे में जनता का विकास कैसे होगा.