कवर्धा : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. कार में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई है, दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिल्फी थाना क्षेत्र के पागवाही गांव के पास यह सड़क हादसा हुआ है.
रविवार की सुबह कवर्धा की ओर से मध्यप्रदेश की ओर जा रही एक कार पगवाही गांव के पास बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के दौरान कार में दो लोग सवार थे, दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई है.
पढ़ें-रायपुर: उफान पर खारुन नदी, सेल्फी लेने पहुंच रहे लोगों के साथ हो सकता है बड़ा हादसा
आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी डॉयल 112 को दी. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल कार सवार लोग कौन है और कहा जा रहे थे इसका पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें-रायगढ़: जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे राहगीर, पालीघाट-रायगढ़ तक जर्जर है सड़क
लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में कमी आई थी, लेकिन अनलॉक 1.0 के दौरान फिर से सड़क दुर्घटना के केस बढ़ने लगे है. यातायात पुलिस की ओर लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है.
यातायात नियमों का करें पालन-
- सीट बेल्ट पहनकर ही यात्रा करें
- हेलमेट का उपयोग करें
- ज्यादा सवारी से बचें
- इमरजेंसी वाहन को रास्ता दें
- बिना ड्राइविंग लाइसेंस के यात्रा न करें
- ड्रिंक एंड ड्राइव न करें
- गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करें