कवर्धा : बोड़ला थाना पुलिस ने बुधवार को गांजा तस्करी करते हुए दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 21 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.
बोडला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, दो युवक बाइक पर गांजा लेकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना के सामने बैरिकेड लगाकर सभी वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवक चेक पोस्ट पर आकर रुके, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी ली, तो युवकों के पास से गांजा बरामद हुआ.
ओडिशा से गांजा लेकर जा रहे थे मध्य प्रदेश
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान अखिलेश बैगा, निवासी खड़ावदा जिला सिवनी मध्य प्रदेश और हरिप्रसाद नागेश भीलवाड़ा जिला सिवनी मध्य प्रदेश बताया हैं.आरोपियों ने बताया है कि वे मोटरसाइकिल के जरिए ओडिशा से गांजा लेकर मध्य प्रदेश जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने गांजा सहित मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक्स) के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
पढ़ें:-रायपुर: चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
बता दें कि, प्रदेश में पुलिस ने नशीले पदार्थों के कारोबार पर नकेल कसने के लिए मुहिम छेड़ रखी है. इस मुहीम में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है.महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 जुलाई को 1 क्विंटल से ज्यादा गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं कुछ दिन पहले गरियाबंद में पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप के साथ तस्करों को पकड़ा था. पकड़े गए गांजा की कीमत लाखों में आंकी गई थी. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस ने गांजा के कई बड़े खेप के साथ तस्करों को पकड़ा है. जिनमें ज्यादातर दूसरे राज्यों से लगे हुए जिले हैं.