कवर्धा : करंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई है. शिकारियों ने जंगली जानवर के शिकार के लिए तार बिछाए थे. जिसकी चपेट में आने से मवेशियों की मौत हो गई. मौत की सूचना पर वन अमला की टीम मौके पर पहुंची और शिकारियों के छानबीन में जुट गई है.
घटना जिले के लोहारा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मोहनटोला की है. शिकारियों ने जंगली जानवरों के तस्करी के लिए करंट के तार बिछाए थे. इस तार की चपेट में दो मवेशी आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मवेशियों की मौत के बाद शिकारी करंट के तार को निकालकर फरार हो गए.
पढ़ें : सरगुजा: करंट लगने से किसान और मवेशी की मौत
दो मवेशियों का शव बरामद
लोहारा वन परिक्षेत्र के अधिकारी ने बताया कि सर्चिंग के दौरान दो मवेशियों का शव बरामद किया गया है. जांच में यह बात सामने आई कि करंट की चपेट में आने से मवेशियों की मौत हुई है. शिकारियों की तलाश जारी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.