कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के पोल्मी गांव में अवैध परिवहन करते एक ट्रक धान को पुलिस ने जब्त करने में सफलता पाई है. बताया जा रहा है कि धान को उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ में खपाने लाया जा रहा था. ट्रक से पुलिस ने 450 बोरी फाइन धान बरामद किया है, जिसकी कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है.
कवर्धा जिले में धान के अवैध परिवहन और बिचैलियों पर प्रशासन नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है. अधिकारियों की ओर से अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. देर रात मुखबिर की सूचना पर पंडरिया विकासखंड के ग्राम पोलमी के चेक पोस्ट पर प्रशासन की टिम ने धान के अवैध परिवहन करते दो आरोपी को पकड़ा है.
धान की कीमत 6 लाख 50 हजार बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि 'आरोपी एक ट्रक धान उत्तरप्रदेश के लोडियारी से छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए जा रहा था, पुलिस और प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक से 450 बोरी सुपर फाइन धान जब्त किया है. जिसकी कीमत 6 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. वही पंडरिया एसडीएम और तहसीलदार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के साथ ट्रक को थाने में खड़ा कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.