ETV Bharat / state

कवर्धा: प्रवेश द्वार में ट्रक के फंसने से NH 30 पर बाधित रहा आवागमन - प्रवेश द्वार में ट्रक

कवर्धा के गुरुनाला के पास एक ट्रक प्रवेश द्वार में फंस गया. ट्रक मशीन पार्ट्स लेकर जा रहा था. मशीन पार्ट्स की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण हादसे का शिकार हुआ. यातायात विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को प्रवेश द्वार से बाहर निकाला.

traffic-was-blocked-due-to-a-truck-being-stuck-at-entrance-on-national-highway-30-in-kawardha
ट्रक के फंसने से NH 30 पर बाधित रहा आवागमन
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 5:14 PM IST

कवर्धा: रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. ट्रक भारी भरकम मशीन पार्ट्स लेकर जा रहा था. तभी कवर्धा के गुरुनाला के पास प्रवेश द्वार में फंस गया. नेशनल हाइवे पर तकरीबन आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा. कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया.

ट्रक के फंसने से NH 30 पर बाधित रहा आवागमन

पढ़ें: कवर्धा: नवविवाहिता की हत्या के 4 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

यातायात पुलिस के मुताबिक ट्रक के ऊपरी हिस्से के कारण प्रवेश द्वार धराशायी हो गया. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया. ट्रक रायपुर से आ रहा था. कवर्धा के गुरुनाला के पास हादसे का शिकार हो गया.

Traffic was blocked due to a truck being stuck at entrance on National Highway 30 in kawardha
ट्रक के फंसने से बाधित रहा आवागमन

पढ़ें: आपसी रंजिश: महिला से मारपीट करने और घर जलाने का आरोप

क्रेन से बाहर निकाला गया फंसे प्रवेश द्वार

यातायात पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे प्रवेश द्वार को बाहर निकाला. तब जाकर जाम हट पाया. अब रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर फिर से आवागमन शुरू हो गया है.

Traffic was blocked due to a truck being stuck at entrance on National Highway 30 in kawardha
शहर प्रवेश द्वार में फंसा ट्रक

कवर्धा: रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. ट्रक भारी भरकम मशीन पार्ट्स लेकर जा रहा था. तभी कवर्धा के गुरुनाला के पास प्रवेश द्वार में फंस गया. नेशनल हाइवे पर तकरीबन आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा. कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया.

ट्रक के फंसने से NH 30 पर बाधित रहा आवागमन

पढ़ें: कवर्धा: नवविवाहिता की हत्या के 4 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

यातायात पुलिस के मुताबिक ट्रक के ऊपरी हिस्से के कारण प्रवेश द्वार धराशायी हो गया. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया. ट्रक रायपुर से आ रहा था. कवर्धा के गुरुनाला के पास हादसे का शिकार हो गया.

Traffic was blocked due to a truck being stuck at entrance on National Highway 30 in kawardha
ट्रक के फंसने से बाधित रहा आवागमन

पढ़ें: आपसी रंजिश: महिला से मारपीट करने और घर जलाने का आरोप

क्रेन से बाहर निकाला गया फंसे प्रवेश द्वार

यातायात पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे प्रवेश द्वार को बाहर निकाला. तब जाकर जाम हट पाया. अब रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर फिर से आवागमन शुरू हो गया है.

Traffic was blocked due to a truck being stuck at entrance on National Highway 30 in kawardha
शहर प्रवेश द्वार में फंसा ट्रक
Last Updated : Feb 3, 2021, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.